- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बाराती बस ने ग्रामीण को कुचला, 1 की...
बाराती बस ने ग्रामीण को कुचला, 1 की मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट। शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे बालाघाट से लामता मार्ग पर चरेगांव के पास एक यात्री बस ने ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि यात्री बस वारासिवनी से परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम बघोली बारात लेकर जा रही थी। इसी दौरान चरेगांव के प्रवेश द्वार के पास रोड क्रॉस कर रहे चाचेरी निवासी ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद वाहन चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना से भयभीत बस में सवार सभी बाराती भी एक-एक करके मौके से भाग गए।
टेकरी पर बस पलटी
बालाघाट आ रही मोहसिन बस सर्विस की बस रात्रि 8: 30 बजे के लगभग बालाघाट मार्ग पर टेकरी के सामने खाई में गिर गई है 10 लोग घायल हुए हैं उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। बैहर से बालाघाट की ओर आ रही यात्री बस बंजारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भरवेली थाना प्रभारी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि लगभग 8.30 बजे मोहसीन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 50 पी 0320 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।बस पलटने उसमें सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों का तत्काल अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एम स्वास्थ अधिकारी को दिए निर्देश
बैहर से बालाघाट आ रही बस के गांगुलपारा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की सूचना थी। प्राशासनिक सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा प्रवास पर थे उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा एम स्वास्थ अधिकारी से चर्चा कर घायलों का तत्काल अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए। इस घटना में घायल हुए सभी यात्री खतरे से बाहर है।
Created On :   11 May 2018 1:50 PM IST