- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घर के सामने बच्चे के साथ घूम रहे...
घर के सामने बच्चे के साथ घूम रहे व्यक्ति से मारपीट, कार में आए थे आरोपी
निज प्रतिनिधि, नागपुर. शांति नगर इलाके में कार से आए कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। घायल मोहन गोरला की शिकायत पर शांति नगर पुलिस ने आरोपी रोहित, पत्रिका परवार, इतवारी रेलवे स्टेशन के पास, अनुराग बागड़े, दलाल चौक, कुंभारपुरा, शांति नगर निवासी व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नसीहत देने पर हुई अनबन
पुलिस के अनुसार इतवारी रेलवे क्वार्टर सी-33/2, शिव मंदिर के पास निवासी मोहन गोरला (34) शनिवार को देर रात करीब 12.10 से 12.25 बजे के बीच भोजन करने के बाद बच्चे के साथ घर के पास टहल रहा था। इस दौरान आरोपी रोहित, पत्रिक अौर अनुराग अपने कुछ साथियों के साथ कार में आए और मोहन को ठीक ढंग से टहलने की नसीहत दी। इस बात पर अनबन हो गई। उस समय आरोपी मोहन के साथ गाली-गलौज कर चले गए, लेकिन कुछ समय के बाद दोबारा चाकू और लाठी लैस होकर लौटे तथा मोहन के साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   7 Nov 2021 6:18 PM IST