भोपाल: संभाग आयुक्त को संभागीय अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया - कलेक्टर अविनाश लवानिया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भोपाल: संभाग आयुक्त को संभागीय अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया - कलेक्टर अविनाश लवानिया

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कार्य में लापरवाही, आदेश का पालन नहीं करने और अनुशासनहीनता पर श्री सुनील सेठी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग भोपाल और श्रीमती नकी जहां कुरैशी संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त भोपाल को भेज दिया है। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा संभाग आयुक्त को भेजे गए प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि श्री सुनील शेट्टी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग भोपाल को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पॉइंट परवलिया तिराहा ग्राम परवलिया एवं आसपास के ग्राम पर संभागीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था श्री सेठी 25 जुलाई को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए और पुलिस अधीक्षक नार्थ तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उत्तर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पॉइंट परवलिया तिराहा में श्री सुनील सेठी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग भोपाल के साथ समन्वय हेतु नियुक्त श्री राजेंद्र सिंह परमार श्रम निरीक्षक कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त भोपाल को नियुक्त किया गया था | स्थल पर उपस्थित श्री परमार द्वारा जानकारी दी गई कि संभागीय अधिकारी श्री सुनील सेठी 25 जुलाई 2020 को तथा आज 26 जुलाई 2020 को अभी स्थल निरीक्षण हेतु नहीं आए | इसी प्रकार श्रीमती नक्की जहां कुरैशी को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पॉइंट बैरागढ़ चीचली पर संभागीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था | श्रीमती कुरेशी 25 जुलाई 2020 को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुई तथा उनके द्वारा निवेदन किया गया कि उनके ड्यूटी स्थल का क्षेत्र बदल दिया जाए | श्रीमती कुरैशी को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पॉइंट आशाराम तिराहा (गांधीनगर निगरानी क्षेत्र संजीव नगर न्यू मार्केट जेल रोड टैगोर वार्ड अर्जुन वार्ड गांधी नगर एवं अन्य आसपास के क्षेत्र) निर्धारित किया गया| आज 26 जुलाई को पुलिस अधीक्षक नार्थ तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उत्तर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान आसाराम चौराहा गांधीनगर में श्रीमती कुरैशी के साथ समन्वय हेतु नियुक्त श्री वाय के वर्मा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सहकारी संस्थाएं भोपाल को नियुक्त किया गया था | स्थल पर उपस्थित श्री वाय के शर्मा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि संभागीय अधिकारी श्रीमती कुरेशी सुबह से अभी तक यहां पर भ्रमण करने हेतु नहीं आई है | कलेक्टर द्वारा संभाग आयुक्त भोपाल को उक्त दोनों अधिकारियों को शासकीय कार्य में उदासीनता एवं घोर लापरवाही बरतने के फल स्वरुप संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही और निलंबन किया जाना प्रस्तावित किया गया है |

Created On :   27 July 2020 2:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story