समीक्षा बैठक 25 मई को

A review meeting has been organized on 25 May 2022 at 11 pm under the
समीक्षा बैठक 25 मई को
पन्ना समीक्षा बैठक 25 मई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 25 मई 2022 को दोपहर 11 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित बिन्दुओं की अद्यतन जानकारी तैयार कर बैठक के एक दिन पूर्व ईमेल पर प्रेषित करने के साथ जानकारी की एक प्रति साथ में लावें।

Created On :   20 May 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story