- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से...
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, बदमाश महेंद्र के ऊपर लूट, डकैती जैसे पांच मुकदमे हैं दर्ज
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । देवगांव पुलिस व बदमाश के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली से 25000 का इनामी बदमाश घायल हो गया, घायल बदमाश महेंद्र के ऊपर लूट, डकैती व गैंगस्टर जैसे पांच मुकदमे दर्ज हैं । वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है । शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में बदमाश कू पैर में गोली लगी है । पुलिस ने मौके से अवैध असलहा बरामद किया है । थाना प्रभारी देवगांव देवगांव शशि मौली पाण्डेय को
को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि डकैती में वाँछित, 25000 का इनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी HS 93A महेंद्र गोपालपुर मार्ग पर पुरानी बाउंड्री के किनारे छुप कर बैठा है, तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, इस सूचना पर थाना प्रभारी देवगांव शशि मोली पाण्डेय द्वारा दो टीमे बनाकर थाना क्षेत्र देवगांव अंतर्गत करिया गोपालपुर मार्ग के दाहिनी तरफ एक पुराने जर्जर बाउंड्री के किनारे पहुंचे, पुलिस की आहट मिलने पर बदमाश ने बाउंड्री का सहारा लेकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए आवाज दी गई जिसपर पुनः बदमाश द्वारा 2 फायर कर दिया गया, जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से गिर गया। जिसको समय 06:30 बजे प्रात: गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिसकी पहचान अभियुक्त महेंद्र मुसहर पुत्र नखरो मुसहर निवासी सिकरारा थाना देवगांव रूप में हुयी. जो कि थाना बरदह में हुई डकैती के मामले में वांछित था।
Created On :   8 April 2022 1:11 PM IST