- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर में अचानक लगी आग, छप्पर एवं...
घर में अचानक लगी आग, छप्पर एवं सिंचाई पाईप जले
डिजिटल डेस्क , पन्ना। मडला थाना अंतर्गत ग्राम मडला में २१ मार्च २०२२ की दोपहर को अचानक घर में लग गई। जब घर में आग लगी तब घरवाले निजी कार्य से खेत पर गए हुए थे। जैसे ही उनको यह जानकारी मिली वह तुरंत घर आए एवं आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु आग नहीं बुझी तब उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर नगर पालिका पन्ना की फायर बिगे्रड जिसके चालक जीतेन्द्र यादव, फायरमैन अमित सेन बिना विलम्ब के मौके पर पहुंचे तथा आग को पूरी तरह बुझाकर काबू में किया गया परंतु आगजनी की इस घटना में भवन स्वामी जगदीश शिवहरे पिता रामदीन शिवहरे निवासी ग्राम मडला के घर का छप्पर जो कच्चा था सिंचाई के लिए रखे गए पाईप तथा कुछ अन्य समान भी जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि समय पर फायर बिग्रेड पहुुंचने से आग पर काबू पाया गया तथा आग की लपटें आस-पडोस में नहीं फैल सकीं अन्यथा बडी घटना हो सकती थी।
Created On :   23 March 2022 2:27 PM IST