शादी को बनाया कमाई का जरिया, पेशे से टीचर महिला ने ब्लैकमेल कर एक नहीं पांच पतियों को लगाया चूना

A teacher married with five persons for earn money by Blackmailing
शादी को बनाया कमाई का जरिया, पेशे से टीचर महिला ने ब्लैकमेल कर एक नहीं पांच पतियों को लगाया चूना
शादी को बनाया कमाई का जरिया, पेशे से टीचर महिला ने ब्लैकमेल कर एक नहीं पांच पतियों को लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक शिक्षिका ने शादी को ही कमाई का जरिया बना लिया। अभी तक वह 5 शादियां कर चुकी है। जान से मारने की धमकी एवं ब्लैकमेल कर पतियों से लाखों रुपए की मांग की है। मामले को दबाने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव डालने का भी प्रयास किया। महिला और उसके साथियों के खिलाफ शुक्रवार को मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। मानकापुर निवासी खालिद उम्र 34 (बदला हुआ नाम) किसी बैंक में अधिकारी है। पत्नी से तलाक हुआ तो उसने  सेकंड शादी डॉट काम नामक वेबसाइट का सहारा लिया। इस वेबसाइट के जरिए उसकी पहचान कामठी निवासी पेशे से शिक्षिका समीरा फातेमा मुख्तार अहमद (35) से हुई। इसके बाद दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली। औपचारिक बातचीत के दौरान समीरा ने खालिद को बताया कि उसकी यह दूसरी शादी है, जबकि समीरा की खालिद से हुई पांचवीं शादी थी। समीरा की पहले की चार शादियों के बारे में खालिद को कोई जानकारी नहीं थी। 29 दिसंबर 2018 को दोनों की शादी हुई। पहली पत्नी से खालिद को दो बच्चे हैं, जबकि समीरा को एक बच्चा है। 

और ऐसा बढ़ा दोनों में विवाद

समीरा से शादी होने के बाद भी खालिद पहली पत्नी से हुए बच्चों से मिलने जाता था। इस बात को लेकर खालिद और समीरा में विवाद होने लगा। इस बीच एक महीने गुजर गए। किसी प्रकार खालिद को समीरा के बारे में पता चल गया कि उसकी चार शादियां हो चुकी हैं। इसके बाद वह समीरा के पूर्व पतियों से भी मिला। पता चला कि डरा-धमकाकर समीरा ने  उनसे लाखों रुपए वसूल किए हैं। अब पुलिस ने पूर्व पतियों को थाने में बुलवाया है। इनके नाम इमरान (भिवंडी, मुंबई), नजमुस्सा साकिब (नागपुर), रहमान शेख (लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी मुंबई) और मुद्दसर मोमिन (नागपुर) हैं। सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। 

सीबीआई के नाम से किया फोन 

अब खालिद से भी समीरा अलग हो गई है, लेकिन बदले में एक मकान और 50 लाख रुपए देने की मांग की है। खालिद ने रुपए देने से मना किया तो समीरा ने अपने मित्र आनंद पवार के हाथों से तारिक के कार्यस्थल और मोबाइल पर संपर्क किया। उसे सीबीआई अधिकारी और मानकापुर थाने से पुलिस इंस्पेक्टर के नाम की धौंस जमाई। झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया। 

सुसाइड नोट रिश्तेदारों को भेजती थी  

अपनी कोई भी मांग मनवाने में समीरा माहिर है। खुद को कमरे में बंद कर हाथ की नस काटने के अलावा पंखे से लटककर फांसी लगाने की धमकी देती थी। सुसाइड नोट लिखकर पति के रिश्तेदारों को भेजती थी। इसमें पति को फंसाने की धमकी देकर रुपए व आभूषण ऐंठ लेती थी। 

पुलिस अधिकारियों पर दबाव का प्रयास  

वजीर शेख, पुलिस निरीक्षक के मुताबिक समीरा ने पुलिस अधिकारियों पर भी दबाव लाने का प्रयास किया। नेताओं द्वारा थाने में फोन भी किया गया है। समीरा ने बात नहीं मानने पर पुलिस अधिकारियों की झूठी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक की है। प्रकरण में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। बयान लिए जा रहे हैं। उक्त महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला के पहले के सभी पतियों को थाने बुलाकर बयान लिए जा रहे हैं। इस प्रकरण से जुड़े और भी लोगों के पते निकाले जा रहे हैं। जांच जारी है। 

Created On :   5 May 2019 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story