- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उपार्जन केंद्र के गेहूं से भरा ट्रक...
उपार्जन केंद्र के गेहूं से भरा ट्रक पलटा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम बराछ में संचालित मां काली स्व सहायता समूह के खरीदी केंद्र से गेहूं लोडकर पाठक वेयरहाउस गुनौर के लिए रवाना हुआ ट्रक चौबाहे घाट स्थान के पास जाकर पलट गया। इस हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था और बताया जा रहा है कि सरकारी अनाज के परिवहन में लगे ट्रकों की हालत बेहद खस्ताहाल है। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं इसी प्रकार इस ट्रक की हालत भी काफी खराब बताई गई है जो चलने लायक नहीं था फिर भी ओवरलोड गेहूं का परिवहन किया जा रहा था। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जहां प्रदूषण नियंत्रण और हादसों की रोकथाम के लिए अत्यधिक पुराने वाहनों की चेकिंग की जा रही हैए दूसरी ओर सरकारी अनाज का परिवहन खटारा वाहनों से कर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दिया जा रहा है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरे ट्रक में गेहूं लोड कर वेयरहाउस भेजा गया।
Created On :   25 April 2022 3:38 PM IST