- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंबाझरी तालाब व नालों से निकाला एक...
अंबाझरी तालाब व नालों से निकाला एक ट्रक कचरा
डिजिटल डेस्क, नागपुर । स्वच्छ परिसर बनाने के लिए विश्व दल-दल दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग ने अंबाझरी तालाब व नाग नदी के कुछ क्षेत्र की सफाई की है। जिसमें एक ट्रक से ज्यादा प्लास्टिक जमा किया गया है। वनविभाग व सामाजिक वनीकरण विभाग, हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी नागपुर की ओर से यह मुहिम चलाई गई थी।
शहर का अंबाझरी तालाब शहर की सुंदरता में अहम भूमिका निभाता है। यहां विभिन्न प्रजाति के पशु-पक्षियोंं का वास है। नवंबर के आखिर में यहां विदेशी पक्षी भी आकर रहते हैं। मार्च महीने तक सभी यहीं रहते हैं। जिससे इसका आकर्षण और बढ़ जाता है। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से यह खराब हो रहा है। प्लास्टिक व कचरा डालने से पानी के किनारे दल-दल जमा हो गया है। जहां ढेरों कूड़ा-कचरा जमा रहता है। यह दिखने में तो बहुत गंदा दिखता है और पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग व उक्त संस्था के माध्यम से वन्यजीव प्रेमियों के साथ आम लोगों ने मिलकर विश्व दल-दल दिवस पर सफाई की मुहिम चलाई गई।
अंबाझरी तालाब को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लेकर सुबह 7.30 बजे से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों ने मेहनत की। इसके अलावा नाग नदी, अंबाझरी बैक वॉटर परिसर से भी सफाई की गई। जिसमें कुल 1 ट्रक प्लास्टिक जमा किया गया । इस मुहिम में वनसंरक्षक पी. कल्याणकुमार, उपवनसंरक्षक डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला, विभागिय वन अधिकारी ( सामाजिक वनीकरण) गीता नन्नावरे, विभागीय वनाधिकारी सौ दिपाली वनकर तलमले, सहायक वनरक्षक राजन तलमले, हिंगणा रेंजर आशिष निनावे, मानद वन्यजीव रक्षक दि हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी के सदस्य के साथ रेलवे मेन्स स्कूल, उच्च प्रा. शाळा राजगृह नगर, हिंगणा, एन सी सी गोल्डन ग्रुप, डॉ आंबेडकर महाविद्यालय, फार्मसी कॉलेज कामठी, फिडींग नेशन ग्रुप, इंसेक्ट वॉक ग्रुप, सर्पमित्र संस्था आदि ने मिलकर काम किया। वन विभाग की ओर से सभी को प्रमाणपत्र भी दिये गये।
Created On :   3 Feb 2020 3:02 PM IST