- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परोपकार की अनूठी मिसाल, जजों ने...
परोपकार की अनूठी मिसाल, जजों ने चंदा कर 9 लाख प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजय यादव के प्रयासों से प्रदेश से गुजरने वाले 9 लाख मजदूरों को भोजन, पानी और जरूरी संसाधन मुहैया कराए गए। सबसे खास बात यह रही कि इस परोपकार के लिए पूरे प्रदेश के जजों ने आपस में चंदा किया, ताकि कोई भी मजदूर उनके यहां से भूखा-प्यासा न गुजर सके।
प्राधिकरण के उपसचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार पूरे प्रदेश में 18 से 23 मई तक मजदूरों के िलए अभियान चलाया गया। इसके तहत विशेष विधिक सहायता शिविर और हैल्पडेस्क सेन्टर बनाए गए। इसमें हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के अलावा जिला और तहसील स्तर के जजों ने योगदान दिया और शिविरों में जाकर मजदूरों की सुध ली। पूरे प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को खाना, पानी, नाश्ता, जूते, चप्पल के अलावा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जरूरी साधन भी उपलब्ध कराए गए।
Created On :   27 May 2020 2:23 PM IST