- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- कान्हा नेशनल पार्क के किसली जोन से...
कान्हा नेशनल पार्क के किसली जोन से बाघ का शिकार करने का एक वीडियो वायरल हुआ है
डिजिटल डेस्क, मंडला वायरल वीडियो में बाघ बाइसन का शिकार करते हुए नजर आ रहा है.... बाघ वायसन को शिकार करने के लिए पकड़ लेता है....जिसे वहा पर मौजूद बाकी बायसन अपने साथी को बचाते हुए नजर आ रहे है....बाघ शिकार करने के लिए पहले तो बायसन के पैर पकड़ लेता है.....जिसे देख अपने साथी को बचाने दूसरा वायसन हिम्मत कर पास आता है....और अपनी सिंघो के द्वारा उसे पटकने की कोशिस करता है....लेकिन बाघ अपनी पोजिशन को चेंज कर वायसन के गले को पकड़ लेता है....इस पकड़ के बाद बाघ के चंगुल से दूसरा बायसन नही बचा पता है... और बायसन की मौत हो जाती है.... साथी की मौत के बाद बाकी बायसन बाघ को खदेड़ देते है.... जिसके बाद बाघ शिकार करने के बाद भी उसे अपना भोजन नहीं बना पाता है और बिना खाए हुए वापस लौट जाता है.... कान्हा नेशनल पार्क के संचालक भी मानते है कि वह वापस आएगा और अपना किया हुआ शिकर खाएगा.... उनका मानना है यह अद्भुत नजारा रहा होगा क्योंकि बायसन अपने आप मे बड़ा होता है..... जिसके चलते बाघ इसका शिकार नहीं करते है..... लेकिन वीडियो में दिख रहा यह बाघ T- 67 है..... जो कि बड़ा दबंग है ....जिसके चलते यह किल किया है....
बाइट -01- एस. के. सिंह, कान्हा नेशनल पार्क, फिल्ड डायरेक्टर
Created On :   21 March 2022 5:58 PM IST