सड़क किनारे चल रही महिला को बाइक ने मारी ठोकर, मौत

A woman, who was walking on the road, was killed by a bike and died.
सड़क किनारे चल रही महिला को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
सड़क किनारे चल रही महिला को बाइक ने मारी ठोकर, मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के थाना क्षेत्र गोहपारू में रविवार को सड़क किनारे जा रही एक महिला को बाइक ने ठोकर मार दिया। उपचार के दौरान गोहपारू अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आरोप लगाए जा रहे हैं कि अस्पताल में उपचार व घायल को जिला चिकित्सालय लाने में देरी की गई, जिससे महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम करुआ निवासी ज्ञानवती 32 वर्ष पति शंकर कोल अन्य महिलाओं के साथ जंगल की ओर से लकड़ी लेकर घर लौट रही थी। गोहपारू थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर गोहपारू की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी 18 एमए 3858 ने ठोकर मार दिया। जिससे ज्ञानवती सड़क पर गिर कर बेहोश हो गई। उसके सिर में चोट आई थी। उधर बाइक सवार कुलदीप सिंह उर्फ छोटू पिता बाबूलाल सिंह एवं श्रवण पिता शिव प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पटोरी भी गिरकर घायल हो गए। स्थानीय जनों द्वारा सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाया गया। जहां कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायलों का उपचार चल रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार स्टाफ के साथ घटना स्थल व अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि जब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, उस वक्त कोई भी चिकित्सक नहीं थे। नर्सों द्वारा उपचार दिया गया। कुछ देर बाद डॉक्टर पहुंचे। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया जाना था, लेकिन सूचना के काफी देर बाद 108 एम्बुलेंस पहुंच पाई। तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी।
इनका कहना है
जिस वक्त हादसा हुआ अस्पताल में डॉक्टर मौजूद थे। महिला के सिर में गंभीर चोट थी, जिला अस्पताल रेफर के बाद 108 देरी से पहुंची। इस संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
डॉ. एमएस सागर, सीएमएचओ
 

Created On :   1 March 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story