- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आग से जले युवक को शासन से मदद की...
आग से जले युवक को शासन से मदद की दरकार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार की बहुत सारी ऐसी योजनायें हैं जो अत्यंत गरीबों के लिए संचालित हो रही हैं लेकिन ऐसे कई गरीब हैं जो इस योजना से वंचित हो जाते हैं और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बेवस लोग जिनके पास सरकारी योजनाएं वहां के जिम्मेदारों को पहुंचाकर लाभान्वित करना चाहिए। वह इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते गरीबों को काफी संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का आया है जहां के ग्राम अमहाई निवासी एक गरीब मजदूर युवक राजेश राजगोड पिता भरत राजगोड उम्र 28 वर्ष जो कि फिट आने के चलते आज से 4 माह पूर्व जलती आग में गिर गया था। जिसका दाहिना हांथ बुरी तरह से आग में झुलस गया था। परिवार के लोगों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज तो करवा दिया गया लेकिन वह पूरी तरीके से मजदूरी का कार्य करने के लिए असमर्थ हो गया है। वह सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन अभी तक उसके पास सरकार की मदद नहीं पहुंची जिसकी उसे दरकार है लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत से जुड़े समाजसेवी कार्यकर्ता अरविंद सिंह राय बतलाते हैं की उक्त युवक के पास जो कुछ घर में पहले से रखा हुआ था। वह उसी से अपना पेट अभी तक भरता रहा है लेकिन अब उसके सामने आगे की व्यवस्था नहीं है। गांव के लोग तो अपनी समर्थ के अनुसार मदद कर रहे हैं यदि सरकारी व्यवस्था के द्वारा गरीब मजदूर युवक का बाहर कहीं अच्छे चिकित्सा संस्थान में इलाज करवा दिया जाए तो युवक का भविष्य आगे के लिए जहां सुरक्षित हो जाएगा। वही अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी का काम कर सकेगा श्री राय ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त गरीब सरकार से आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा।
Created On :   28 May 2022 2:34 PM IST