साईकिल से भारत भ्रमण पर निकला युवा, वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की है ललक

A youth is on India tour on his bicycle to make world record
साईकिल से भारत भ्रमण पर निकला युवा, वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की है ललक
साईकिल से भारत भ्रमण पर निकला युवा, वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की है ललक

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। देश के सैनिकों के सम्मान में दिल्ली से साईकिल पर सवार होकर भारत भ्रमण पर निकले आफताब फरिदी ने देर शाम शहर में एंट्री की है। आफताब फरिदी ने बताया कि वह जब से भारत भ्रमण पर निकले हैं, तब से उन्होंने जन सहयोग से ही खाना खाया और चाय पी। इतना ही नहीं जब कई किलोमीटर साईकिल चलाने के बाद भी कोई नहीं मिला तो घास खाई या फिर भूखे रहकर अपने अभियान को पूरा करने में जुटे रहते हैं। अगर कोई सोने का स्थान भी नहीं मिला तो वह श्मशान में भी सो जाते हैं। वे अब तक दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड,पूर्वोत्तर के सभी सेवेन सिस्टर समेत 15 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। इसमें उन्हें 131 दिनों का समय लगा,आफताब ने 26 अगस्त को इंडिया गेट से अपनी यह यात्रा शुरू की थी।

अभी आस्टे्रेलिया के वेल्जिन उडेन के नाम है यह रिकार्ड
विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका अगला कदम मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत दक्षिण के राज्य होंगे। 23 साल के आफताब दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी पढ़ाई अभी पूरी नहीं हुई है, दिल्ली विवि के अंतिम वर्ष की पढ़ाई वह कर रहे हैं। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने बड़े रिकार्ड को कायम करने का मन बनाया और साईकिल से देश की यात्रा पर निकल पड़े। वे कहते हैं कि मैं कुछ ऐसा कर जाना चाहता हूं कि लोग मेरे संघर्षों और हौसले को याद करें। अपनी क्षमता से अधिक छलांग लगा रहे आफताब आस्ट्रेलिया के पास मौजूद साईकिलिंग के वर्ल्ड रिकार्ड को चेस कर भारत का रिकार्ड कायम करना चाहते हैं। फिलहाल यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के वेल्जिन उडेन के नाम पर है। उडेन ने 8 माह में 18 हजार 922 किलोमीटर का सफर तय किया था और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। अब आफताब अपना अगला जन्मदिन 15 जून तक भारत की यात्रा को पूरा कर मनाना चाहते हैं।   रीवा से पन्ना होते हुए टीकमगढ़ पहुंचे श्री फरिदी ने बताया कि वह प्रतिदिन 150 से 200 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं। आफताब के शहर में प्रवेश करने की सूचना पर एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार बडगैयां और नीरज बबेले उनका स्वागत करने पहुंचे। शहर के लोगों ने पुष्प माला पहनाकर आफताब का स्वागत किया।

 

Created On :   9 Jan 2019 5:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story