नर्मदा में बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस

a youth man drown in narmada
नर्मदा में बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस
नर्मदा में बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, मंडला। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक बंगला के पीछे नर्मदा घाट में सोमवार को युवक बह गया है। डायल 100 को मिली सूचना के बाद पुलिस तलाश में जुटी रही। गोताखोर और पुलिस दल ने घाट-घाट में जाकर सर्च किया। युवक की अभी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है, हालांकि युवक देवदरा निवासी बताया जा रहा है।  

 सोमवार की सुबह डायल 100 को सूचना मिली कि एक युवक पुलिस अधीक्षक के बंगले के पीछे स्थित घाट से बह गया है। घाट के पास खड़े लड़के ने युवक को बहते देखा है। कोतवाली पुलिस ने इस बारे में लड़के से पूछताछ की जिसमें उसमें बहने वाले युवक को देवदरा निवासी बताया। पुलिस ने नर्मदा में युवक की तलाश शुरू की है। खरहर घाट से लेकर सहस्त्र धारा तक सर्चिंग की गई। महारापुर और निचछे इलाके के सभी थानो को जानकारी दी गई है। पुलिस होमगार्ड के आपदा प्रबंधन दल और पुलिस की भी मदद ले रही है। देवहरा में युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी तक बहने वाले युवक की पूरी जानकारी नहीं लग पाई है। युवक के परिजनो का पता नहीं चला रहा है। पुलिस जानकारी जुटाने मेंं लगी है। 

Created On :   18 Sept 2017 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story