- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आम आदमी पार्टी ने पार्षद...
आम आदमी पार्टी ने पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आम आदमी पार्टी के द्वारा आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिले के ०७ नगरीय निकायों में के ११८ वार्डो में अपने प्रत्याशियोंं को चुनावी मैदान में उतारने का दावा करते हुये नगरीय निकाय और पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गर्ई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंजली यादव ने बताया कि पहली सूची में पन्ना नगर पालिका के ०७ वार्डाे के प्रत्याशी, अजयगढ़ नगर परिषद के ०६ वार्डाे के प्रत्याशी, गुनौर नगर परिषद के ०३ वार्डाे के प्रत्याशी तथा अमानगंज नगर परिषद के ०२ प्रत्याशी पार्टी के प्रदेश इकाई द्वारा तय किये गये है। उक्त चारों नगर निकायों के १८ प्रत्याशियों की सूची जिला संगठन को प्राप्त हुई है उसमें नगर पालिका पन्ना के वार्ड क्रमांक ०१ अनारक्षित महिला से श्रीमती मैमुना खातून, वार्ड क्रमांक ११ अनारक्षित मुक्त से रफी मोहम्मद, वार्ड क्रमांक १२ अनारक्षित मुक्त से श्रीमती अनुराधा रैकवार, वार्ड क्रमांक १३ अन्य पिछड़ वर्ग महिला से श्रीमती लवली यादव, वार्ड क्रमांक १४ अनारक्षित मुक्त श्रीमती हेमलता रैकवार, वार्ड क्रमांक १७ अनारक्षित महिला से श्रीमती गायत्री यादव, वार्ड क्रमांक २८ अनुसूचित जाति मुक्त से श्रीमती प्रभा अहिरवार शामिल है। नगर परिषद अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक ०१ अनुसूचित जाति महिला से श्रीमती प्रवीणा अहिरवार, वार्ड क्रमांक ०२ अनारक्षित मुक्त से रहीश सौदागर, वार्ड क्रमांक ०३ अनारक्षित मुक्त से अनिल कुमार खरे, वार्ड क्रमांक ०९ अनारक्षित महिला से सरिता रैकवार, वार्ड क्रमांक १२ अनारक्षित से दीना सुनकर, वार्ड क्रमांक १४ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से मालती रजक को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर परिषद अमानगंज वार्र्ड क्रमांक ०५ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से रजिया परवीन वार्ड क्रमांक १४ अनुसूचित जाति मुक्त से बलवीर कबीर पंथी, गुनौर नगर परिषद वार्ड क्रमांक ०४ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से सुमनलता सेन, वार्ड क्रमांंक ०८ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से हल्की बाई रैकवार, वार्ड क्रमांक १० अनारक्षित मुक्त से प्रशांत अवधिया को प्रत्याशी बनाया गया है।
Created On :   13 Jun 2022 4:57 PM IST