- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिजली बिल बढाये जाने के विरोध में...
बिजली बिल बढाये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी आज सौंपेगी ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम बिहारी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी के निर्देशन में पूरे मध्य प्रदेश में बढाई गई विद्युत की दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया है। जिस पर पन्ना जिला ईकाई अध्यक्ष श्रीमति अंजली यादव के नेतृत्व में पन्ना शहर के छत्रसाल पार्क में दिनांक 7 मार्च दिन सोमबार को सुबह 10 बजे से आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पार्टी से संबधित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जायगी। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर विद्युत बिलों की दरों को घटाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री गोस्वामी ने जिले के समस्त पदाधिकरियों एवं आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुडे आम नागरिको से अधिक से अधिक संख्या मे पहुचने की अपील की गई है।
Created On :   7 March 2022 11:11 AM IST