आठवले की मांग - तीन महीने का बिजली माफ करे सरकार

Aathwale Demanded - government should waive electricity bill for three months
आठवले की मांग - तीन महीने का बिजली माफ करे सरकार
आठवले की मांग - तीन महीने का बिजली माफ करे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि लॉक लाउन के चलते सरकार गरीबों का तीन माह का बिजली बिल करे। यदि यह संभव नहीं हो तो कम से कम 50 फीसदी की छूट दी जाए। इसमें से 25 फीसदी बिजली बिल बिजली कंपनियां माफ करें और चार महीनों तक बकाया की वजह से बिजली कनेक्शन न काटे। 

आठवले ने बताया कि मुंबई उपनगर में बिजली आपूर्ति करने वाली निजी बिजली कंपनी अडानी ने 18 फीसदी बिजली बिल माफ किया है पर मैने अपील की है कि और बिजली बिल माफ करें। आठवले ने कहा कि बिजली बिल माफी के अलावा कोरोना जांच भी मुफ्त होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा इसके लिए 500 रुपए का शुल्क लिया जाए।  

Created On :   5 April 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story