फरार चंदा ठाकुर गिरफ्तार, मादक पदार्थ व शराब तस्करी के दर्जनों मामले हैं दर्ज

Absconding chanda thakur arrested, dozens of cases of drug and liquor smuggling registered
फरार चंदा ठाकुर गिरफ्तार, मादक पदार्थ व शराब तस्करी के दर्जनों मामले हैं दर्ज
सहेली के घर छिपी थी फरार चंदा ठाकुर गिरफ्तार, मादक पदार्थ व शराब तस्करी के दर्जनों मामले हैं दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्रग्स, गांजा व अवैध शराब बिक्री में कई साल से लिप्त चंदा ठाकुर को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। करीब डेढ़ माह पहले चंदा ठाकुर गांजा बिक्री के मामले में फरार हो गई थी। उसके साथी रुपेश येनुरकर को शांतिनगर पुलिस ने गांजा बेचते हुए पकड़ा था। उस समय रुपेश ने चंदा ठाकुर का नाम उजागर किया था, जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो वह फरार हो गई थी। इसी मामले में शांतिनगर पुलिस ने उसे हुड़केश्वर से उसकी सहेली के घर से धरदबोचा। उसके पास से 22 ग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदा ठाकुर गांजा बिक्री के मामले में करीब डेढ़ माह से फरार थी। इसके साथी रुपेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था, जो अब जमानत पर जेल से बाहर है। मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया। वह हुड़केश्वर में अपनी किसी डॉली नामक सहेली के घर पर छिपी हुई थी। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 19 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शांतिनगर थाना क्षेत्र के इतवारी रेलवे स्टेशन के पास वाले परिसर में मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वाली चंदा ठाकुर को परिसर में लेडी डॉन के रूप में भी पहचाना जाता है। यह इतनी दबंग लेडी डॉन है कि बंदी के दिन भी बेधड़क अवैध शराब बेचा करती है। वर्ष 2020 में जब अपराध शाखा पुलिस उपायुक्त की बागडोर गजानन राजमाने के हाथ में थी तब उनके  मार्गदर्शन में चंदा ठाकुर के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की थी। उस समय चंदा ठाकुर की बेटी आरती ठाकुर, नरेंद्र उर्फ बाल्या पवनीकर और रजनीश पाटील को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 25 ग्राम हेरोइन, 30 हजार रुपए की अवैध शराब नकदी 1.63 लाख सहित 3.80 लाख रुपए का माल जब्त किया गया था। 

जिले के बाहर भी दर्ज हैं मामले

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदा ठाकुर के तार नागपुर जिले के बाहर भी जुड़े हुए थे। उसके खिलाफ चंद्रपुर और अकोला सहित कुछ जिलों के थानों में मामले दर्ज हैं। चंदा ठाकुर का शांतिनगर पुलिस पुराना आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो चंदा ठाकुर इतवारी में जिस जगह पर रहती है। वह जगह भी किसी अग्रवाल नामक व्यक्ति है, जिसे चंदा ने भरोसा तोड़कर हासिल कर लिया था। उसके कलमना क्षेत्र में दो आलीशान बंगले हैं।  

बाहर से ताला लगाकर रखती थी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 55 वर्षीय चंदा ठाकुर इतवारी रेलवे स्टेशन परिसर में काफी समय से मादक पदार्थ व अवैध शराब का कारोबार चला रही है। उस समय चंदा कलमना क्षेत्र में बने अपने दो आलीशान घरों में से एक पुराना कामठी रोड स्थित घर में अपनी नौकरानी के साथ रहती थी, लेकिन बाहर से ताला लगाकर रखती थी।  

 

 

 

Created On :   18 Nov 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story