- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लावण्या आत्महत्या पर अभाविप ने...
लावण्या आत्महत्या पर अभाविप ने मार्च निकालकर दिया घरना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडू के तंजावुर की १७ साल की छात्रा की धर्ममान्तरण को लेकर कथित आत्महत्या की घटना का विरोध करते हुये जिला मुख्यालय पन्ना में टाउन हाल से लेकर पुरानी कलेक्टे्रट चौराहा तक रैली निकाली तथा धरना देते हुये तमिलनाडू सरकार का पुतला फूँका गया। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसाई मिशनरी के स्कूल सेके्रड़ हार्ट हायर सेकेण्डरी में पढऩे वाली छात्रा लावण्या पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। जिससे उसके द्वारा दिनांक १९ जनवरी को कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। उसके पहले एक वीडियो बनवाया था जिसमें उसने कहा है कि स्कूल उस पर इसाई बनाने के लिए दबाव बना रहा है। इसके लिये लगातार उत्पीडऩ से परेशान होकर वह अपनी जान देने जा रही है। तमिलनाडू सरकार छात्रा को न्याय दिलाने के स्थान पर स्कूल को बचाने का कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद ने बताया कि स्कूल के मिशनरी प्रबंधन द्वारा छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन के लिए अमानवीय रूप से प्रताडि़त किया गया। लावण्या को इंसाफ को मिले इसको लेकर विद्यार्थी परिषद पूरे देश आन्दोलनरत है। डीएमके सरकार द्वारा शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री को गिर$फ्तार कर १४ दिन के लिये जेल में डाल दिया गया है तथा लावण्या केस में सीबीआई जांच में सरकार व्यवधान डाल रही है। विद्यार्थी परिषद के इस प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश सहमंत्री सावन सिंह, जिला संयोजक बंटी नामदेव, नितिन यादव, विक्रांत सिंह, मंकू श्रीवस्तव, प्रभाकर वर्मा, जीतेन्द्र खटीक, अभिषेक वाजपेयी, प्रिंस बागरी, पूजा, राजा, मीसू, अनुराग मिश्रा, सतेन्द्र प्रताप सिंह, राज नामदेव, दीपेश महदेले, अनुराग मिश्रा, आकाश रिछारिया, सुखपाल सिसोधिया, राजा कुशवाहा, रोहित सिंह एवं विद्यार्थी परिषद के अन्य पदाअधिकारी एवं कार्यकरर्ता शामिल रहे।
Created On :   23 Feb 2022 12:41 PM IST