जिला चिकित्सालय में भीषण गर्मी में एसी, कूलर व पंखा खराब

AC, cooler and fan damaged in scorching heat in district hospital
जिला चिकित्सालय में भीषण गर्मी में एसी, कूलर व पंखा खराब
पन्ना जिला चिकित्सालय में भीषण गर्मी में एसी, कूलर व पंखा खराब

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और ऐसे में जहां पारा 46 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में पन्ना जिला चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाए उपलब्ध नही है। जिला चिकित्सालय के ज्यादातर कूलर, पंखा व एसी खराब है तथा अनेक स्थानों पर कूलर व पंखे लगें भी नही हैं। पीने के लिए ठंण्डा पानी भी उपलब्ध नही हो पा रहा है। जबकि दूसरी ओर सरकार द्वारा जिला चिकित्सालयों को भारी बजट देकर अनेक प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन यहां पर सिर्फ  औपचारिकता पूरी की जाती है। जिला चिकित्सालय की साफ -सफाई के लिए भी भारी राशि दी जाती है। उसके बावजूद मनमाने तरीके से संबंधित ठेकेदार द्वारा साफ -सफाई कराई जाती है। ऐसा नहीं हैं कई बार इस संबध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है परंतु यहां कुछ दिन के लिए व्यवस्था सही हो जाती है और फिर वही भर्रेशाही का आलम हो जाता है। भीषण गर्मी में कूलर, पंखे नहीं चलने से मरीजों व उनके साथ आने वाले अटेण्डरों का हाल बेहाल है। 
 

Created On :   16 May 2022 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story