- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेडीए की जो सम्पत्तियाँ बिक नहीं...
जेडीए की जो सम्पत्तियाँ बिक नहीं पाईं उनकी सूची बनाकर विक्रय तेज करो
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर विकास प्राधिकरण की ऐसी सम्पत्तियाँ जो अभी तक बिक नहीं पाई हैं उनकी सूची तैयार कराई जाए और हर संभव प्रयास कर उन्हें बेचने की कोशिश हो क्योंकि इससे घाटा जेडीए का ही हो रहा है, फिर चाहे सम्पत्ति हाउसिंग सैक्टर की हो या फिर व्यावसायिक। जो निर्माण कार्य रुके हुए हैं उनमें भी तेजी लाई जाए ताकि प्रवासी मजदूरों को काम मिल सके।
उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त और जेडीए अध्यक्ष महेश चंद्र चौधरी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इस मौके पर प्राधिकरण के विकास और निर्माण, लीज नवीनीकरण, अविक्रित सम्पत्ति के विक्रय की स्थिति, प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण तथा भू-अर्जन संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जेडीए अध्यक्ष श्री चौधरी द्वारा सभी निर्माण एवं विकास कार्यों में तेजी लाने तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश इंजीनियर्स को दिये गये। संभागायुक्त ने जेडीए के योजना प्रभारी यंत्रियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं में वर्षों से रिक्त पड़ी सम्पत्तियों का सर्वेक्षण कराएँ तथा उन्हें चिन्हित करें, यदि अविक्रित हैं तो उन्हें विक्रय के लिये उपलब्ध कराएँ। जेडीए के विधि अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में 500 से अधिक न्यायालयीन प्रकरण चलने संबंधी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जेडीए सीईओ राजेन्द्र राय, अधीक्षण यंत्री डीएस मिश्रा, कार्यपालन यंत्री अनिल अम्बवानी, संजय खरे, अरुण खर्द, राकेश गुप्ता, कपिल शुक्ला एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   26 Jun 2020 2:16 PM IST