निर्माणाधीन मकान में हादसा, सुरक्षा नियमों की अनदेखी

Accident in the house under construction, ignoring the safety rules
निर्माणाधीन मकान में हादसा, सुरक्षा नियमों की अनदेखी
सीढ़ी का सरिया टूटने से गिरी बीम, दबने से मजदूर की मौत निर्माणाधीन मकान में हादसा, सुरक्षा नियमों की अनदेखी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोतवाली अंतर्गत शहर में निर्माणाधीन मकान की बीम गिरने से उसमें दबकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा बुधवार को हुआ। आरोप लगाए जा रहे हैं कि सुरक्षा नियमों को दरकिनार रख काम कराया जा रहा था। जिससे हादसा हुआ। शहर के आहूजा मार्केट के बगल में स्थित नेमचंद जैन के मकान में निर्माण के लिए पुराने ढांचे की तोड़ाई का कार्य चल रहा था। सीढ़ी से लगी सरिया टूट गई, इसके सपोर्ट में लगी बीम टूट कर नीचे गिर गई। जिसकी चपेट में आने से कटनी जिले के रहने वाले मजदूर रवि शंकर गडरिया 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मजदूर रमेश गड़रिया, नारायण गड़रिया,राकेश चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
बताया जा रहा कि निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नही थे। न ही सुरक्षा के उपकरण मजदूरों को मुहैय्या कराया गया था। निर्माण कार्य के लिए कटनी जिले के पान उमारिया के रहने वाले राकेश कोरी नामक ठेकेदार को ठेका दिया गया था। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार अपना पैसा लेकर उन्हें छोड़कर चला गया। बाद में नेमचंद जैन द्वारा स्वयं कार्य कराया जा रहा था। मजदूरों से तोड़ाई फोडाई का कार्य कराया जा रहा था, जो दुर्घटना का शिकार हो गए। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। टीआई संजय जायसवाल ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
ठेकेदार की है जिम्मेदारी
निर्माण कार्य करा रहे नेमचंद जैन का कहना है कि हादसे के लिए ठेकेदार जिम्मेदार है। जब उनसे पूछा गया कि बिना पंजीयन वाले ठेकेदार से कार्य क्यों कराया जा रहा था, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा मृतक परिवार की मदद की जाएगी।
 

Created On :   4 Aug 2022 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story