- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हादसा: वेल्डिंग करते समय लगी आग से...
हादसा: वेल्डिंग करते समय लगी आग से दो बसें जलकर खाक
डिजिटल डेस्क शहडोल। बाणगंगा बायपास रोड में यातायात थाने के सामने बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो बसें अचानक धू-धू कर जलने लगीं। जब तक नगर पालिका का फायर बिग्रेड आग पर काबू पाता, तब तक दोनों बसे जलकर खाक हो चुकी थीं। आग लगने की घटना उस समय हुई जब बसों में बिजली से वेल्डिंग वर्क किया जा रहा था। आग ने दोनों बसों को अपनी चपेट में ले लिया। इलाके में दहशत का माहौल बन गया, क्योंकि गैराज से चंद कदम दूर पेट्रोल टंकी स्थित है।
नए यातायात थाना के सामने पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गैराज में फिजा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5864 एवं हीराकुंड ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0577 में वेेल्डिंग वर्क का काम चल रहा था। इसी दौरान दोनों बसों पर आग लग गई। देखते ही देखते दोनों बसें जलने लगीं। आग लगते ही आसपास भगदड़ मच गई। इसकी वजह यह रही कि थोड़ी ही दूर पर पेट्रोल टंकी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व दमकल के वाहन पहुंचे। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार भी अपने दल बल के साथ स्थल पर पहुंची। जहां गैराज है वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल टंकी है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि सयम रहते आग पर काबू पाया गया।
पेट्रोल टंकियों के पास वाहनों का जमावड़ा
शहर की लगभग सभी पेट्रोल टंकियों के पास वाहनों का जमावड़ा रहता है। बीते कुछ साल पहले बाणगंगा मैदान के पास भी बस में आग लग गई थी, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा वाहनों को टंकियों के पास से हटाने की मुहिम चलाई गई थी। लेकिन वर्तमान में टंकी स्थल गैराज बने हुए हैं। आज के हादसे का भी बड़ा रूप हो सकता था। प्रशासन से लोगों ने अपेक्षा की है कि भविष्य में फिर कोई हादसा हो इसके पहले टंकियों के पास से वाहनों को हटाने व गैराज को दूर करने की पहल की जाए।
Created On :   2 Feb 2022 11:00 PM IST