नपा में कार्यरत संविदा कर्मचारी की आकस्मिक मौत

Accidental death of contract employee working in Napa
नपा में कार्यरत संविदा कर्मचारी की आकस्मिक मौत
पन्ना नपा में कार्यरत संविदा कर्मचारी की आकस्मिक मौत

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना नगर पालिका परिषद में कार्यरत ५० वर्षीय संविदा कर्मचारी गोपाल यादव की रविवार दिनांक ०९ जनवरी २०२२ को आकस्मिक निधन हो गया  हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा पर चौकीदार पर कार्यरत गोपाल यादव गहरा स्थित अपने घर से लगभग तीन बजे साइकिल से डयूटी करने के लिये आ रहे थे सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पम्प के समीप अचानक साइकिल से गिर गये वहां पर मौजूद लोंगो द्वारा १०० नंबर से सूचना दी गई किन्तु जब तक वाहन पहुंचता उससे पहले उनकी मौंत हो गई। बताया जा रहा है कि जब श्री यादव अपने घर से नगर पालिका के लिये डयूटी करने साइकिल से आ रहे थे उस दौरान पानी गिर रहा था जिससे वह भीग गये थे ठंड भी तेेज थी यह भी जानकारी सामने आयी है कि वह ह्दय रोग से पीडित थी आशंका जाहिर की जा रही है कि बारिश मे भीगने और ठंड लगने कि वजह से उन्हेंं अटैक आ गया जिससे कि मोत हो गयी। 

Created On :   12 Jan 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story