धर्म बदल कर 25 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी गिरफ्तार, छोटा राजन गिरोह से था जुड़ा

Accused arrested dodging police from 25 years by changing religion
धर्म बदल कर 25 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी गिरफ्तार, छोटा राजन गिरोह से था जुड़ा
धर्म बदल कर 25 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी गिरफ्तार, छोटा राजन गिरोह से था जुड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाम और धर्म बदलकर पिछले 25 सालों से चकमा दे रहे 45 वर्षीय आरोपी को आखिरकार मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दबोच लिया है। पकड़े जाने के बाद पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने अपने सारे जरूरी दस्तावेज नए नाम से बना लिए थे, इसलिए पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी। आरोपी छोटा राजन गिरोह से जुड़ा हुआ था और उस पर हत्या, जबरन वसूली जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप था।

अपराध शाखा की यूनिट आठ ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पहले का नाम अमर वाघ है। साल 1988 से 1995 के बीच वाघ छोटा राजन गिरोह से जुड़े काशी पासी और अनिल नांदोस्कर जैसे अपराधियों के साथ काम करता था। पासी की अब मौत हो चुकी है। कई गंभीर अपराधों में शामिल रहे वाघ को समता नगर पुलिस ने डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया था। साल 1996 में मामले में जमानत मिलने के बाद से ही वह लापता था। उसके खिलाफ अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया था लेकिन पुलिस उसे तलाश नहीं पा रही थी।

गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि वाघ ने साल 1997 में एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह किया और खुद भी इस्लाम स्वीकार कर अपना नाम बदलकर यासीन मोहम्मद खान रख लिया। उसने अपना ठिकाना भी बदल लिया साथ ही नए नाम से पैनकार्ड, आधारकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज बनवा लिए इसलिए पुलिस उसे तलाश नहीं पा रही थी। लेकिन पुरानी तस्वीर के सहारे पुलिस ने आखिरकार आरोपी को नालासोपारा इलाके से ढूंढ निकाला। 

 

Created On :   25 Dec 2019 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story