- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- साथी के साथ साढे तीन लाख की धोखाधडी...
साथी के साथ साढे तीन लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क पन्ना। दो माह पूर्व 26 नवम्बर 2021 को शहडोल निवासी एक व्यवसायी के साथ आए उसके एक साथी द्वारा मनौर ढाबा में धोखाधडी करते हुए साढे तीन लाख रूपए की रकम ले ली गई और भाग गया था। घटित घटना को लेकर पीडित व्यवसायी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। फरियादी व्यवसायी संदीप अग्रवाल निवासी स्टेशन रोड वार्ड नंबर २४ शहडोल ने रिपोर्ट में घटना को लेकर बताया गया था कि वह शहडोल में उसका मैरिज गार्डन है जिसे उसने किराए से दे दिया और वर्तमान में वह अपनी ससुराल विद्याधर कालोनी खजुराहो में रहता है। शहडोल में बेचीं गई अपनी जमीन की राशि साढे तीन लाख रूपए लेकर दिनांक 26 नवम्बर 2021को वह अपनी कार से अपने साथी अमृतलाल महर उर्फ गोलू पिता सोनेलाल महर उम्र 28 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास सोहागपुर जिला शहडोल के साथ अपनी ससुराल कार से वापिस आ रहा था। रात्रि में वह मनौर ढाबा में रूक गए। जहां पर उसके साथी द्वारा उसके साथ आए साथी अमृतलाल द्वारा उसे धोखा देते हुए उसकी साढे तीन लाख रूपए की रकम लेकर वह भाग गया। घटना पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया गया। घटना प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को आरोपी का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने के संबध में निर्देश दिए गए। मुखबिर की सूचना तथा सायबर पुलिस की मदद से आरोपी के संबध में सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आज २४ जनवरी २०२२ को सतना रोड सकरिया के पास उक्त आरोपी युवक को पकड लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से पूंछतांछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा अपना अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा 52120 रूपये नगद, धोखाधडी किये हुये पैसों से खरीदा हुआ मोबाईल कीमती करीब 20000 रूपये, आरोपी के कब्जे से मिली मोटर साईकिल कीमती करीब 80000 रूपये, आरोपी का उपयोग किया जाने वाला मोबाईल कीमती करीब 18000 रूपये कीमती जप्त किया गया।
Created On :   25 Jan 2022 11:38 AM IST