निर्माणकार्य सामग्री चुराने वाला आरोपी पकड़ाया

Accused caught stealing construction material
निर्माणकार्य सामग्री चुराने वाला आरोपी पकड़ाया
कार्रवाई निर्माणकार्य सामग्री चुराने वाला आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क,  बुटीबोरी. बोरी-एमआईडीसी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन परिसर से सामग्री चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत केशवराव  अहिरकर  (33) खरबी, नागपुर निवासी का वडेघाट शिवार में कार्य शुरू है। साइड से गुरुवार को अज्ञात आरोपी करीब 300 मीटर केबल, लोहे के ड्रम व अन्य सामग्री चुरो लग गए थे। फरियादी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी गिरीश नामदेव वाघ (42)  आईयूडीपी काटोल निवासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का माल बेसा, नागपुर निवासी विवेक गजानन वासेकर को बेचने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने केबल, लोहे की राड, पिकअप वाहन एमएच- 40, एन- 3760 और एमएच- 36, जेड-4965 सहित कुल 27 लाख का माल जब्त किया। आगे की जांच पुलिस हवलदार इकबाल शेख कर रहे हैं। कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में डीबी पथक इकबाल शेख, प्रफुल राठोड़, किशोर डेकाटे, शैलेश नगारे, रमेश नागरे आदि ने की।

Created On :   12 Jun 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story