- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 6 माह बाद पकड़ में आया 3 करोड़ की...
6 माह बाद पकड़ में आया 3 करोड़ की फिरौती मांगने वाला बादमाश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दवा विक्रेता के भाई का रिवाल्वर की नोंक पर अपहरण कर तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले साहूकार को पुलिस ने धर-दबोचा। वह घर की अलमारी में छुपा हुआ था। वह लगभग 6 माह बाद पकड़ में आया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार हो गया था। बुधवार को प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड में लिया है।
छापामार कार्रवाई :
मंगलवार की रात पुलिस को भनक लगी कि राकेश अपने घर में आया हुआ है। जाल बिछाकर पुलिस ने उसके घर में छापा मारा। लगभग एक घंटे तक पुलिस दरवाजे पर इंतजार करती रही, लेकिन राकेश और उसके परिजनाें ने दरवाजा नहीं खोला। दबाव बढ़ता देख एक घंटे बाद दरवाजा खोला गया। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। राकेश बेडरुम की अलमारी में छुपा था। गिरफ्तार कर उसे थाने लाया गया।
यह है प्रकरण
एस.ई.रेलवे कालोनी निवासी सचिन बडजाते (42) की प्रताप नगर क्षेत्र में सचिन मेडिकल स्टोर्स नामक दवा दुकान है। जून से नवंबर 2014 के बीच सचिन ने कारोबार के लिए सोनेगांव निवासी साहूकार राकेश वासुदेव डेकाटे (39) से 1 करोड़ 18 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। तीन वर्ष के भीतर राकेश ने मूल रकम रकम और ब्याज समेत कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपए सचिन और उसके बड़े भाई श्रेयस से वसूल किए।
अदालत से नहीं मिली जमानत
पूरी रकम देने के बाद भी राकेश सचिन और उसके भाई का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दे रहा था। इस बीच कार (क्र. एमएच 31 ईके 9921) से राकेश ने श्रेयस का अक्टूबर 2019 के आखिरी सप्ताह में अपहरण कर लिया। फिल्मी स्टाइल में कनपटी पर रिवाल्वर तान कर श्रेयस को जान से मारने की धमकी देकर इस घटना को अंजाम दिया। फिर कुछ देर बाद ही इस शर्त पर छोड़ा कि वह फिरौती में 3 करोड़ रुपए देगा।
श्रेयस के भाई सचिन की शिकायत पर 29 अक्टूबर 2019 को प्रताप नगर थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इधर, मामला दर्ज होने की भनक लगते ही राकेश फरार हो गया। फरारी के दौरान उसने गिरफ्तारी पूर्व जमानत प्राप्त करने का भी प्रयास किया, लेकिन अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
राकेश कुख्यात बदमाश है
चोरी, अपहरण, वसूली ऐसे कुल 28 अापराधिक प्रकरण राकेश के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बुधवार को पुलिस ने राकेश को अदालत में पेश कर 20 तारीख तक पुलिस रिमांड में लिया है। उसके कब्जे से रिवाल्वर जब्त नहीं किया जा सका है। साहूकारी का लाइसेंस भी उसके पास है या नहीं, इसकी पड़ताल की जा रही है।
Created On :   16 April 2020 3:27 PM IST