किशोरी से ज्यादती का आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार

Accused of molesting teenager arrested in 12 hours
किशोरी से ज्यादती का आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
तिरोड़ी किशोरी से ज्यादती का आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार

डिजिटल जेस्क , तिरोड़ी ।तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रामजीटोला में करीब दो माह पहले हुए ज्यादती के मामले में तिरोड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार, वार्ड क्रमांक-5, रामजीटोला निवासी 17 वर्षीय किशोरी से गांव के ही कपिल उर्फ पप्पू पिता होशीलाल नागवंशी ने दिनांक 24 नवंबर 2021 शाम के वक्त किशोरी को अकेला पाकर जबरदस्ती खेत में ले जाकर ज्यादती की थी। इतना ही नहीं आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। डर के कारण पीडि़ता ने कई दिनों तक यह बात परिजनों से छुपाए रखी। 31 जनवरी 2022 को हिम्मत जुटाकर किशोरी ने पुलिस थाना तिरोड़ी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 376(2)एन ताहि 5एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एक विशेष टीम गठित की और आरोपी को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी चैन सिंह उइके, परमानंद भगत, नागेश बघेल, लक्ष्मी बघेल, लीला कुलस्ते और राबिया शेख का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Created On :   2 Feb 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story