शराब बेचनेवालों की तलाश में गई पुलिस के हाथ लगा हत्या का आरोपी

Accused of murder grip in hand, police went in search of alcohol sellers
 शराब बेचनेवालों की तलाश में गई पुलिस के हाथ लगा हत्या का आरोपी
 शराब बेचनेवालों की तलाश में गई पुलिस के हाथ लगा हत्या का आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 का दस्ता अवैध शराब के तस्करों की खोज में संजय गांधी नगर झोपड़पट्‌टी पहुंचा। वहां हत्यारोेपी दीपक दिलीप सिंह चौधरी (22) संजय गांधी नगर झोपड़पट्‌टी निवासी पुलिस के हाथ लग गया। 28 अक्टूबर 2019 को हुडकेश्वर क्षेत्र के उदयनगर चौक परिसर में जितेंद्र बडे की हत्याकांड का दीपक आरोपी है। दीपक को हुडकेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया है। इससे पहले हुडकेश्वर पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ता जितेंद्र बडे की हत्याकांड में आरोपी प्रसाद रोकडे, सुमित दहने, रोहन राउत, अभिषेक डोईफोडे और अनिमेश तागडे को गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी आरोपी फिलहाल नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम और उनके सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई।

पारधी बेड़े में केलवद पुलिस का छापा

लॉकडाउन के तहत तहसील की सभी शराब दुकानें बंद रहने के बाद तहसील के कई गांवों में चोरी छिपे महुआ फूल शराब का कारोबार पनपने लगा है। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को राज्य उत्पादन शुल्क व केलवद पुलिस ने तिडंगी गांव के समीप पारधी बेड़े की हाथभट्‌ठी पर छापा मारकर करीब 15 लाख 96 हजार का माल जब्त किया। हालांकि मामले में लिप्त चंद्रपाल राजपूत, महिपाल मारवाड़ी, दीपक राजपूत, संदीप राजपूत, जगतपाल मारवाड़ी, अविनाश पवार, दिलीप राजपूत, भागवत भेंड़े, संदीप अनिल राजपूत, अमित राजपूत, सभी पारधी बेड़ा निवासी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। प्लास्टिक के ड्रम, सड़वा, महुआ फूल सहित कुल 15 लाख 96 हजार का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 65 (बी)(सी)(ई)(फ) महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई को थानेदार सुरेश मट्‌टामी, राज्य उत्पादन शुल्क, सावनेर के निरीक्षक एम. यू. कोडापे, सहायक निरीक्षक बी.जी. भगत, एपीआई पंकज वाघोड़े, जमादार सुभाष रूडे, राजराव पवार आदि ने अंजाम दिया।

एक माह में दूसरी कार्रवाई

इससे पहले भी 3 मार्च को राज्य उत्पादन शुल्क व केलवद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब 18 लाख का माल जब्त किया था। महीने भर में ही यह दूसरी बार कार्रवाई की गई है।

 

Created On :   9 April 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story