चोरी की बाईक के साथ निकाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंसे आरोपी

Accused stranded after posting photo taken with stolen bike on social media
चोरी की बाईक के साथ निकाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंसे आरोपी
चोरी की बाईक के साथ निकाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंसे आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन दो भाइयों को यह शौक मंहगा पड़ गया। क्योेंकि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकल के साथ खींची गई तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। लेकिन गाड़ी के असली मालिक ने यह तस्वीर देख ली और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला मुंबई के मुलुंड इलाके का है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल और समीर गायकवाड है। इसी साल 19 सितंबर को मुलुंड के हरिओम नगर इलाके में स्थित आदित्य पार्क नाम की इमारत से एक मोटरसाइकल चोरी हो गई थी। गाड़ी के मालिक ने नवघर पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इमारत में लगे सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि दोनों चोरों ने रेनकोट और मास्क पहनकर चोरी की थी इससे उनकी पहचान में मुश्किल हो रही थी। लेकिन गाड़ी मालिक को चोरों के हावभाव से शक हो गया कि वे उसकी ही जान पहचान के दो भाई है। इसके बाद गाड़ी मालिक ने दोनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच एक राहुल गायकवाड नाम के आरोपी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह चोरी की मोटरसाइकल के साथ नजर आ रहा था। गाड़ी मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को दबोच लिया। सीनियर इंस्पेक्टर पी सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है उनसे चोरी की गई मोटरसाइकल भी बरामद कर ली गई है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

40 से ज्यादा लोगों को चूना लगाकर फरार हुआ दंपति

उधर बैंक से ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर 40 निवेशकों से 80 लाख रुपए लेकर एक दंपति फरार हो गया। मामला ठाणे के नौपाडा इलाके का है। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के नाम मनोज और मोनिका पवार है। दोनों आरोपी करीब 20 साल से लोगों से पैसा लेकर उन्हें बैंक से ज्यादा ब्याज दर पर पैसे लौटा रहे थे। लेकिन कुछ दिनों पहले जब निवेशकों ने दोनों का घर बंद पाया तो हड़कंप मच गया। निवेशकों के 80 लाख रुपए से ज्यादा दोनों के पास थे। दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद थे। ठगी का एहसास होने पर नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। शक है कि ठगी के शिकार हुए निवेशकों की संख्या और ठगी गई रकम और ज्यादा हो सकती है। सीनियर इंस्पेक्टर एस एल महाडिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और एमपीआईडी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
 

Created On :   7 Oct 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story