उपराजधानी नागपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी 

Action continues against encroachment in sub-capital Nagpur
उपराजधानी नागपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी 
उपराजधानी नागपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देश पर शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को भी सैकड़ों अतिक्रमण हटाकर रास्तों को मुक्त किया गया। इस दौरान करीब 550 अतिक्रमण का सफाया कर उनसे 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई में 10 ट्रक सामान जब्त किया गया।

-लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत देवनगर से ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल, खामला रोड में फुटपाथ परिसर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 56 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया। 
-धरमपेठ जोन अंतर्गत वेरायटी चौक से भोले पेट्रोल पंप चौक, अलंकार चौक तक रास्तों के दोनों बाजू से अतिक्रमण का सफाया किया गया। इसके बाद रामदासपेठ में एक शिकायत पर अमृत भवन के परिसर से अतिक्रमण हटाया गया। महाराज बाग में फुटपाथ से लगे झोपड़ों को पूरी तरह निकाला गया। कुल 62 अतिक्रमण हटाए गए। 
-हनुमाननगर जोन अतंर्गत तुकड़ोजी पुतला से मानेवाडा चौक रास्ते से नारियल पानी, सब्जी और फल विक्रेताओं के ठेले हटाए गए। इसके बाद अोमकार नगर चौक से संतकृपा लॉन के सामने से पंडाल तोड़ा गया। ओमकार नगर चौक से शताब्दी चौक में फुटपाथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। लगभग 72 अतिक्रमण साफ किए गए। 
-धंतोली जोन अंतर्गत गांधीसागर तालाब से चोर बाजार और नाका नंबर 13 से कॉटन मार्केट चौक तक कार्रवाई की गई। 69 अतिक्रमण हटाए गए। मनीष नगर साप्ताहिक बाजार भी हटाया गया। 
-नेहरूनगर जोन अंतर्गत गुरुदेव नगर से ईश्वर नगर चौक, शीतला माता मंदिर से उमरेड रोड, ताजबाग गेट से दिघोरी चौक, टेलिफोन चौक से दिघोरी चौक, पंचवटी आश्रम के रास्तों से दोनों का अतिक्रमण हटाया गया। परिसर से ठेले और दुकानों को हटाया गया। 78 अतिक्रमण हटाए गए तो 11 ओटे तोड़े गए। 
-गांधीबाग जोन अंतर्गत संतरा मार्केट के नाले पर बने 6 मकानों के टीन शेड तोड़े गए। 
-लकड़गंज जोन अंतर्गत भारत नगर चौक से हनुमान नगर चौक, भारतवाड़ा से भवानी माता मंदिर से पारडी चौक रास्ते पर 18 टीन शेड तोड़े गए। ठेले और अवैध दुकानों को हटाया गया। 62 अतिक्रमण हटाए गए। 2 ट्रक सामान जब्त किया, तो आधा ट्रक सामान नष्ट किया गया। 7500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 
-आशीनगर जोन अंतर्गत अशोक चौक से कमाल चौक, इंदोरा चौक से टेका नाका, चार खंबा चौक रास्ते को पूरी तरह खाली कराया गया। इस दौरान 69 अतिक्रमणों का सफाया कर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। 
-मंगलवारी जोन अंतर्गत सदर मार्केट से कड़बी चौक, जरीपटका मेन रोड के फुटपाथ पर कार्रवाई की गई। इस दौरान ठेले और अवैध दुकान हटाई गई। 63 अतिक्रमण हटाकर 2 ठेले तोड़े गए। 5 ठेले जब्त किए। 2500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

आज से नियमित जलापूर्ति- लीकेज और प्रेशर वॉल की दुरुस्ती का काम पूरा

जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे नागरवासियों के लिए खुशखबर है। समय से पहले लीकेज और प्रेशर वॉल दुरुस्ती का काम पूरा हो जाने से अब शहर की जलापूर्ति पटरी पर लौटेगी। 6 जनवरी से एक दिन बाद हो रही जलापूर्ति 21 जनवरी से पहले जैसी होने की जानकारी महापौर दयाशंकर तिवारी ने दी। स्थायी समिति तथा जलप्रदाय समिति सभापति विजय झलके ने बताया कि शहर को जलापूर्ति के लिए बिछाई गई 2300 एमएम पाइप लाइन पर 5 लीकेज हो जाने से पानी बर्बाद हो रहा था। वहीं 7 प्रेशर वॉल खराब हो जाने से भी पानी का प्रेशर कम हो गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए 6 जनवरी से 6 फरवरी तक का समय लिया गया और अब एक महीना एक दिन बाद जलापूर्ति करने का निर्णय लिया गया। इस काम को युद्धस्तर पर किया गया। समय से पहले काम पूरा हो जाने से अब नियमित जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 लीकेज दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया गया है। 6 प्रेशर वॉल दुरुस्त हो चुके हैं। एक प्रेशर वॉल बदलने का काम अभी बाकी है। 21 जनवरी से शहर की जलापूर्ति पहले जैसी होगी। लीकेज व प्रेशर वॉल दुरुस्ती के लिए एक दिन बाद जलापूर्ति करने पर नागरिकों को हुई दिक्कत के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया।

महापौर की दो टूक- कचरा संकलन में पहले सुधार, बाद में शुल्क वसूली

कचरा संकलन व्यवस्था में सुधार कर घर से कचरा उठाने व प्रति माह हर घर से 60 रुपए शुल्क वसूल करने के राज्य सरकार ने मनपा को अधिकार दिए हैं। घनकचरा प्रबंधन विभाग ने आमसभा में मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव रखा। आमसभा के बाद महापौर ने अपने कक्ष में पत्रकारों से को बताया कि जब तक कचरा संकलन व्यवस्था में सुधार नहीं हो जाता, तब तक शुल्क वसूल नहीं करने का निर्णय लिया गया है। राज्य में कचरा संकलन की नई व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के अनुसार, कचरा संकलन एजेंसी पर घर से कचरा उठाने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग संकलन करने की शर्त रखी गई है। बस्ती का कचरा एक जगह जमा करने के लिए निश्चित किए गए कचरा घर बंद कर िदए हैं। घरों से उठाया गया कचरा छोटे वाहनों से बड़े वाहन में लोड करने के लिए शहर में 25 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। घरों से संकलित कचरा कलेक्शन सेंटर पर ले जाकर सीधे बड़े वाहन में लोड करने का नियम बनाया गया है। जमीन पर कचरा डालने से पूरी तरह मना किया गया है। शहर में कचरा संकलन कर रही दोनों एजेंसियां नियमों पर खरी नहीं उतरी हैं। नई एजेंसियों को कचरा संकलन की जिम्मेदारी संभाले एक साल हो गया और अभी तक घर से कचरा उठाने की सुचारू व्यवस्था नहीं बन पाई है। व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय कचरा उठाने की शर्तों का पालन नहीं हो रहा है। महापौर ने कहा कि पहले व्यवस्था में सुधार किया जाएगा, उसके बाद ही आम नागरिकों से शुल्क वसूल किया जाएगा।

113 करोड़ के लंबित विकास कार्य 10 दिन में शुरू होंगे 

वहीं फरवरी 2019 से शहर के विकास कार्य ठप हैं। तत्कालीन मनपा अायुक्त तुकाराम मुंढे ने पर्याप्त निधि उपलब्ध नहीं रहने का हवाला देकर कार्यादेश जारी किए विकासकार्यों को भी रोक दिया था। मनपा की आमसभा में इस विषय पर कई बार चर्चा हुई, लेकिन बेनतीजा रही। नए आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने लंबित विकासकार्यों की प्राथमिकता तय कर 25 प्रतिशत निधि आवश्यक विकास कार्यों पर खर्च करने की सहमति जताई। बुधवार को हुई आमसभा में इस विषय पर चर्चा हुई। 113 करोड़ के लंबित विकास कार्य 10 दिन में शुरू करने के प्रशासन को निर्देश दिए गए। विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिए जाने की जानकारी महापौर दयाशंकर तिवारी ने पत्र परिषद में दी। मनपा स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को आॅनलाइन पढ़ाई के लिए टैब देने का मनपा ने निर्णय लिया है। महापौर तिवारी ने जल्द ही िवद्यार्थियों को टैब मिलने का विश्वास व्यक्त किया। 2 करोड़, 14 लाख, 46100 रुपए खर्च कर 1950 टैब खरीदी किए जाएंगे। शहर की सीवर लाइन के जोन अनुसार टेंडर निकाले गए थे। टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदारों का प्रतिसाद नहीं मिला। टेंडर पद्धति बदलकर प्रभाग अनुसार टेंडर निकालकर सीवर लाइन के काम आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। 

 

Created On :   21 Jan 2021 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story