स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत आबाकारी विभाग की कार्रवाई 1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध शराब की गई जप्त!

Action of Excise Department under Slimnabad area 1800 kg Mahua Lahan and 15 liters of illegal liquor were confiscated!
स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत आबाकारी विभाग की कार्रवाई 1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध शराब की गई जप्त!
स्लीमनाबाद क्षेत्र स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत आबाकारी विभाग की कार्रवाई 1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध शराब की गई जप्त!

डिजिटल डेस्क | कटनी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भी आबकारी अमले द्वारा स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर दबिश दी गई।

जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि सोमवार को की गई इस कार्रवाई के दौरान विभागीय अमले द्वारा स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेगवां, तेवरी भटिया, शंकर जी की भटिया बिचुओ, कारीपाथ एवं धरवारा में जांच की गई। इस दौरान कुल 1800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा भी जप्त किया गया है।

वहीं संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबाकरी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत 10 न्यायालयीन प्रकरण भी पंजीबद्ध किये गये हैं। इस दौरान मौके पर जप्तशुदा लाहन का सैम्पल लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जप्त किये गये महुआ लाहन तथा मदिरा शराब की अनुमानित कीमत 92 हजार 250 रुपये है।

Created On :   14 Sep 2021 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story