- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फुटपाथ से दिव्यांगों के ठेले हटाए...
फुटपाथ से दिव्यांगों के ठेले हटाए गए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने दिव्यांगों को रोजगार के लिए उपलब्ध कराए नीले ठेले सोमवार को मनपा प्रवर्तन विभाग ने हटा दिए। सरकारी जगह और फुटपाथ पर बिना अनुमति लगाए गए ठेलों पर अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने कार्रवाई की। एनआईटी ऑफिस, बस स्टॉप के पास से आकाश पांजरे, जीपीओ ऑफिस स्थित रवि पौनीकर, राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय स्थित ज्योति बोरकर और सिविल लाइंस, करोड़पति गली स्थित अमित पटेल का ठेला हटाया गया।
पुलिस बंदोबस्त में हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान जगह-जगह विरोध भारी भीड़ भी जमा हुई, लेकिन पुलिस बंदोबस्त के बीच तोड़ूदस्ते द्वारा की गई कार्रवाई में उनकी एक नहीं चली। आरोप है कि, फुटपाथ पर ठेले रखने से आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कार्रवाई के दौरान एक ठेला भी जब्त किया गया। आशीनगर जोन अंतर्गत तक्षशिला बौद्ध विहार के पास नम्रता भांगे और पंचफुला धमगाये द्वारा सीवर लाइन पर अवैध कब्जा कर निर्माणकार्य किया गया था। उन्हें पहले नोटिस दिया गया था। नोटिस की अवहेलना करने पर निर्माणकार्य को तोड़ा गया। कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील व प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में नरेंद्र तोटेवार, सुनील बावणे, मनोज गेडाम व अन्य ने की।
Created On :   26 Oct 2021 5:50 PM IST