अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी जब्त

Action on illegal mining, two JCB seized
अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी जब्त
अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, दो जेसीबी जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना. शहर के घूरडांग तालाब में चल रहे अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनें और डंपर जब्त किये हैं। उत्खनित क्षेत्र की नाप जोख और उत्खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जब्त किये गए वाहनों में एक बिना नंबर का डंपर और एक बगैर नंबर की जेसीबी शामिल है जबकि एक डंपर में एमपी 19 जीए 1687 तथा जेसीबी में एमपी 19 जीए 1715 नंबर दर्ज है। दूसरी बिना नंबर की जेसीबी का चेसिस नंबर एचएआर 3 डीएक्सएसएसटी बताया जाता है।

खनिज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पप्पू सिंह बमुरहा उत्खनन कर रहा था। तालाब में वाहनों को लाने और ले जाने के लिए बाकायदा रास्ता बनाया गया था। विभाग को सूचना मिली थी कि घूरडांग तालाब में मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। लिहाजा खनिज अधिकारी पीपी राय, खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा और एसके गंगेले ने दबिश दी। एहतियाती तौर पर पुलिस बल भी बुलाया गया। अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और वाहन मालिकों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Created On :   7 July 2017 3:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story