- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक्सपायर हो चुके तेल और घटिया दर्जे...
एक्सपायर हो चुके तेल और घटिया दर्जे के मिर्ची पाउडर बेचनेवालों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फूड एंड ड्रग्स विभाग की ओर से मंगलवार को इतवारी बाजार में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक्सपायर डेट का खाने का तेल व घटिया दर्जे का मीर्ची, हल्दी पाउडर बेचनेवाले पर कार्रवाई कर माल जब्त किया गया। इसके अलावा होम डिलिवरी किराना करनेवालों पर भी नजर रखते हुए 18 जगह जांच-पड़ताल कर संदिग्ध 17 सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। कार्रवाई विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सी.बी. पवार के मार्गदर्शन व नेतृत्व में फुड सेफ्टी ऑफीसर अभय देशपांडे, मनोज तिवारी, प्रफुल टोपले, ललित सोयाम, विनोद धवड, आनंद महाजन ने मिलकर की है।
इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में सभी कार्यालय तक बंद किये हैं। केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने शुरू है। किसी तरह सीधा नियंत्रण नहीं रहने से कुछ व्यवसायी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए घटिया हरकते करते हुए जरूरतमंदों को घटिया खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं। इतवारा परिसर में इन दिनों खुले ज्यादात्तर दुकानों में यह हाल देखने मिल रहा है। क्योकि अनाज व खान-पान की चीजे यही से पूरे शहर में पहुच रही है। ऐसे में जानकारी के आधार पर इतवारी स्थित मधुसुधन ट्रेडर्स में पहुंच जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि, दुकान में जून 2019 में तिथि समाप्त होनेवाला सूर्यफुल खाने का तेल बेचा जा रहा था। ऐस में 258 किलो तेल जब्त किया गया। इसी तरह राम ट्रेडर्स में बिना कोई लेबल के हल्दी व मिर्ची पावडर बेचते पाया गया। जिसके इसे भी जब्त किया है। करीब 5 हजार का माल जब्त किया है।
सी.बी. पवार, सह आयुक्त, फूड एंड ड्रग्स विभाग के मुताबिक लॉक डाउन का मतलब ग्राहकों को कुछ भी खाद्य पदार्थ बेचनेवालों पर कार्रवाई की गई है। 17 सैंपल भी लिये गये हैं। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। इसी तरह आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी। हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम करती रहेगी।
Created On :   1 April 2020 3:14 PM IST