कांग्रेस नेता अरविंद सोनी के इलाज में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर हो कार्यवाही

Action should be taken against the doctors who were negligent in the treatment of Congress leader Arvind Soni
कांग्रेस नेता अरविंद सोनी के इलाज में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर हो कार्यवाही
पन्ना कांग्रेस नेता अरविंद सोनी के इलाज में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर हो कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिला चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था व बदहाल स्थिति के मुद्दे को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सेन के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रों को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि ०3 सितंबर 2022 को प्रात: 10 बजे बीटीआई तिराहे के आगे कांग्रेस पार्टी के नेता अरविंद सोनी को बेलगाम दौड़ती यात्री बस के द्वारा ठोकर मार दी गई थी जिसके कारण सडक़ दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। घटना होने के तत्काल बाद एक राहगीर ऑटो चालक द्वारा उसे गंभीर हालत में इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर आधे घंटे तक कोई उपचार नहीं किया गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई हो सकता है कि समुचित इलाज होने पर जान बच सकती थी। डॉक्टरों द्वारा की गई लापरवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पन्ना शहर में बेलगाम बसें व अन्य वाहन दौड़ रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही ना किए जाने से लगातार सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही है। अस्पताल की बिगडी व्यवस्था के कारण दिन-प्रतिदिन विवाद की घटनाएं सामने आ रही है। अस्पताल प्रबंधन को निर्देश प्रसारित करें कि वहां पहुंचने वाले मरीजों का सही समय पर उचित इलाज किया जाए। ज्ञापन के माध्यम से शहर कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि कांग्रेस नेता स्वर्गीय अरविंद सोनी की हालत गंभीर होने के बाद भी इलाज में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों व नर्सेस के खिलाफ  कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नेता मनीष मिश्रा, दीपक तिवारी, रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, राज बहादुर पटेल, हीरालाल विश्वकर्मा, इमरान राईन, अशोक खरे, संदीप श्रीवास्तव, रवि कुशवाहा, रवि तिवारी, आशीष शर्मा, अमर शर्मा, विपिन बिहारी शर्मा, हरि सिंह, चंदन रावत, मिस्टर राइन, राहत अली, यूनुस खान, शकील खान, रोहित यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, सत्यम उपाध्याय, जितेंद्र जाटव, ज्ञानेंद्र प्रताप तिवारी, अभिषेक चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे। 
 

Created On :   6 Sept 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story