- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन तोडऩे पर 2442 लोगों के...
लॉकडाउन तोडऩे पर 2442 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई, हर चौराहे पर रही सख्ती
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान नियमों का पालन कराने पुलिस सख्त हो गई है। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व बाइक पर फालतू दो सवारी घूमने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है।
पुलिस द्वारा पिछले 30 घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2442 प्रकरण दर्ज कर करीब 2 लाख 68 हजार का समन शुल्क वसूल किया गया है। वहीं कहीं पर भी भीड़ जमा न होने पाए इस शर्त का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर 21 मार्च को जिले में लॉकडाउन किए जाने के बाद लोगों को समझाइश देकर घरों में रहने का आग्रह किया जा रहा था। उसके बाद भी जब लोग मनमानी कर रहे थे तब प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू किया और करीब दो हजार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 3 मई को लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद स्थिति बेकाबू होने लगी थी जिसे देखते हुए पुलिस सख्त हुई और पिछले 30 घंटों में करीब ढाई हजार मामले दर्ज कर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने व मुँह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर साइकिल में दो बैठने वालों को किसी भी कीमत में छोड़ा नहीं जाए। साथ ही पहली बार नियम तोडऩे पर मौके पर ही सौ रुपए का जुर्माना है और दूसरी बार पकड़े जाने पर ढाई सौ रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है।
वर्दीधारियों की मुश्किलें बढ़ीं
लॉकडाउन के दौरान अभी तक बाजारों व गली मोहल्लों में भीड़ को काबू में करने की कवायद में जुटे वर्दीधारियों के सामने ग्रामीण क्षेत्रों की शराब दुकानें खुलने से नई मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस को अब अपने-अपने क्षेत्रों की शराब दुकानों पर ड्यूटी देनी पड़ रही है ताकि शराब दुकानों पर नियमों का उल्लंघन व किसी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित न होने पाए।
Created On :   7 May 2020 2:26 PM IST