चोरी की बिजली से थ्रेशर चलाने वालों पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई कार्रवाई

Action taken by Junior Engineer on those who run thresher with stolen electricity
चोरी की बिजली से थ्रेशर चलाने वालों पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई कार्रवाई
पन्ना चोरी की बिजली से थ्रेशर चलाने वालों पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अजयगढ के कनिष्ठ अभियंता तेजभान चतुर्वेदी द्वारा चोरी की बिजली से थ्रेशर चलाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम जैतूपुर, गुछारा, माखनपुर, सिंहपुर, नयापुरवा, किशनपुर इत्यादि ग्रामों में चेकिंग की गई। जहां अवैध रूप से थ्रेशर चलाते पाए जाने वालों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान विद्युत चोरी करते पाए जाने पर कुल 36 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। विद्युत मंडल अजयगढ़ की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से अजयगढ़ क्षेत्र में विद्युत चोरी करने वालों में हडक़ंप बताया जा रहा है। कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में जिन लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है उनमें दयाली पटेल पिता सिपाही पटेल ग्राम जैतुपुरा, रनधीर सिंह पिता राम सिंह, राजकुमार यादव पिता कल्लू यादव ग्राम रामपुर, कढोरा राजपूत पिता लच्छु ग्राम चंदौरा,  च्रदभान पटेल पिता भैयाराम पटेल ग्राम खोरा मझपटिया, राजेश पटेल तनय बल्देव पटेल ग्राम खोरा मझपटिया, वृंदावन पटेल पिता बुआराम पटेल खोरा मझपटिया, राजकरण पटेल पिता शिवकरण पटेल खोरा मझपटिया, रमेश पटेल पिता चुनवाद पटेल निवासी पन्ना चौकी यह सभी लोग चोरी की विद्युत से थ्रेसर चला रहे थे। इसी प्रकार दो अन्य लोग जिनमें भरत पटेल पिता श्रीराम पटेल ग्राम लोढापुरवा चोरी की विद्युत से आटा चक्की, राजकरण पटेल पिता बंदी पटेल ग्राम जिगनी घरेलू विद्युत चोरी कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।  

Created On :   25 April 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story