- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत...
विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरों पर की गई कार्यवाही
डिजिटल डेस्क , पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक प्रर्वतन जबलपुर अरविंद चौबे एवं अधीक्षण अभियंता पन्ना शरद श्रीवास्तव के निर्देशन में वितरण केंद्र अजयगढ़ में विद्युत चोरी पकडऩे हेतु सतर्कता टीम छतरपुर व पन्ना संभाग से 3 टीमों का संयुक्त गठन किया गया। जिसमें संबंधित टीमों द्वारा माधवगंज, किशनपुर, कछियाना मोहल्ला, बस स्टैंड व बड़ी फील्ड में सघन जांच की गई। जिसमें मैरिज गार्डन में स्वीकृत भार से अधिक भार, पोल से कटिया फंसाकर विद्युत की चोरी व मीटर टर्मिनल बाईपास कर चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की एवं घरेलू कनेक्शन से व्यवसायिक उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ तत्काल मौके पर 27 पंचनामा बनाए गए एवं 5.72 लाख की रिकवरी राशि निकाली गई। आज की गठित टीमों में विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता आर.के. वर्मा, कनिष्ठ अभियंता अखिलेश निगम, कनिष्ठ अभियंता गोपाल नरगावे मौजूद रहे।
अमानंज में भी हुई कार्यवाही
इसी प्रकार अमानगंज शहर में बिजली चोरी पकडने हेतु विजिलेंस टीम दमोह एवं पवई संभाग की तीन टीमों का संयुक्त गठन किया गया। जिसमें शाला मोहल्ला, इंदिरा कालोनी, अमानगंज-पवई मुख्य सडक एवं अंधरखुआ बस्ती, सक्सेना मोहल्ला में टीमों द्वारा घर-घर जाकर सघन जांच की गई। जिसमें मीटर से पहले सर्विस वायर कट कर बिजली की चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ तत्काल मौके पर २६ पंचनामा बनाये गए एवं ४.९८ लाख की रिकवरी निकाली गई। इसके साथ-साथ व्यवसायिक कनेक्शनों का लोड भी चैक किया गया। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में हडकम्प मचा है। अधीक्षण अभियंता पन्ना शरद श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई है कि अमानगंज शहर में आगे भी इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आज की जांच टीम में विजिलेंस दमोह कार्यपालन अभियंता पी.के श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता पवई आर.के. शर्मा, सहायक अभियंता पवई सौरभ टिकरिया, कनिष्ठ अभियंता नागेन्द्र सिंह एवं विकास गुप्ता मौजूद रहे।
Created On :   18 Feb 2022 12:47 PM IST