- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नक्सलियों के खिलाफ पूरी ताकत से...
नक्सलियों के खिलाफ पूरी ताकत से करेंगे कार्रवाई : राजिंदर सिंह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गडचिरोली में क्विक रिस्पांस टीम के 15 जवानों की हत्या के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस पूरी ताकत से कार्रवाई करेगी। 40 नक्सलियों के एनकाउंटर किए जाने के बाद से उनकी आवाजाही काफी कम हो चुकी है। यह बात शनिवार को नागपुर में पहुंचे विशेष अभियान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजिंदरसिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान की। उन्होंने कहा कि, इस घटना के बाद भाकपा (माओवादी) के संचालकों के जाम्भुल खेड़ा में प्रतिबंधित होने के बाद राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उक्त घटना में 15 से अधिक पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं और अगले दो दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। जवानों पर हमले की सभी संभावनाओं पर एजेंसियां गौर कर रही हैं। "हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पूरे प्रकरण की समीक्षा कर रहे हैं। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि, पिछले साल 40 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों की आवाजाही में कमी आई थी।
Created On :   5 May 2019 5:21 PM IST