मतदान के दिन कामगारों को छुट्‌टी नहीं देनेवालों पर होगी कार्रवाई, जिला परिषद चुनाव को लेकर परिपत्र जारी

Action will be taken against those not give leave to workers during voting
मतदान के दिन कामगारों को छुट्‌टी नहीं देनेवालों पर होगी कार्रवाई, जिला परिषद चुनाव को लेकर परिपत्र जारी
मतदान के दिन कामगारों को छुट्‌टी नहीं देनेवालों पर होगी कार्रवाई, जिला परिषद चुनाव को लेकर परिपत्र जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर मतदान के लिए कामगारों को पूरे दिन की छुट्टी मिलेगी।  विशेष स्थिति में कामगार भले ही काम पर हो फिर भी उन्हें मतदान के लिए कम से कम 2 घंटे का अवकाश देना होगा। राज्य सरकार ने बुधवार को परिपत्रक जारी किया है। सरकार के इस निर्णय का पालन नहीं करनेवाली संस्थाओं पर कार्रवाई की जाएगी। 7 जनवरी को राज्य में नागपुर सहित 6 जिला परिषद व उन जिलों की पंचायत समितियों के लिए मतदान किए जाएंगे। मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। परिपत्रक में लिखा है कि लोकप्रतिनिधित्व कानून 1951 के परिच्छेद 135 ब के अनुसार मतदान के दिन मतदाताओं को पूरे वेतन के साथ उनके काम से अवकाश दिया जाता है। कुछ स्थानों पर काम के समय कुछ सहूलियत दी जाती है। लेकिन वेतन के साथ अवकाश नहीं मिलने से मतदाता मतदान से वंचित रहते हैं। एेसे में अवकाश अनिवार्यता के संबंध में यह निर्णय लिया गया है।

क्या है निर्णय

-जिस क्षेत्र में मतदान होनेवाला हैं,वहां के कामगार, अधिकारी, कर्मचारी को मतदान के लिए पूरे वेतन के उस दिन अवकाश देना आवश्यक है। काम के लिए मतदान क्षेत्र से बाहर हो तब भी उनके लिए यह सहूलियत लागू रहेगी।
-उद्योग, ऊर्जा व कामगार विभाग के अंतर्गत सभी कारखानों, दुकानों , निवासी होटल, रेस्टारंट,नाट्यगृह, शापिंग माल, रिटेलर्स के लिए यह निर्णय लागू रहेगा।
-विशेष स्थिति में कामगार, अधिकारी, कर्मचारी को पूरे दिन का अवकाश दे पाना संभव नहीं हो तो मतदान क्षेत्र के कामगारों को कम से कम दो घंटे की छूट देना आवश्यक है। इसके लिए जिलाधिकारी व जिला चुनाव अधिकारी से समय पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है।
-मतदाता को मतदान के लिए अवकाश न मिल पाए व वह मतदान नहीं कर सका हो तो मतदाता की शिकायत पर संबंधित संस्था के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

यहां होंगे मतदान

राज्य में 6 जिला परिषद व 44 पंचायत समितियों के लिए मतदान हाेंगे। नागपुर जिला परिषद के अलावा जिले में नरखेड, काटोल, कलमेश्वर, सावनेर, पारसिवनी, रामटेक, मौदा, कामठी, नागपुर ग्रामीण, हिंगणा, उमरेड , कुही व भिवापुर पंचायत समिति शामिल है।
 

Created On :   1 Jan 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story