लंपी बीमारी के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Action will be taken against those spreading rumors about lumpi disease
लंपी बीमारी के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
चेतावनी लंपी बीमारी के बारे में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंपी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के पशुसंवर्धन आयुक्त सचिन्द्र प्रताप सिंह ने यह चेतावनी दी है। सिंह ने कहा कि लंपी चर्म रोग केवल गोवंश गाय और बैल को होता है। लंपी बीमारी से मानव के स्वास्थ्य का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रोटोकॉल के अनुसार पशु चिकित्सकों को लंपी रोग से ग्रसित जानवरों का इलाज करना है। सरकारी अधिकारियों को पशुपालनकों के पास जाकर उनके जानवरों का इलाज और टीकाकरण करना होगा। सरकार की तरफ से जानवरों के मुफ्त इलाज और टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। यदि कोई पैसे लेकर इलाज और टीकाकरण कर रहा होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पशुपालक जानवरों के इलाज और टीकाकरण के लिए पैसों मांगने वालों की शिकायत कर सकते हैं। पशुपालक पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-2330-418 अथवा राज्यस्तरीय कॉल सेंटर के पशुसेवा के टोल फ्री क्रमांक 1962 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 
 

Created On :   19 Sept 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story