सीएम की दोटूक - किसानों को नकली बीज देने वालों की खैर नहीं, लॉकडाउन में थोड़ी ढील, आषाढ़ी एकादशी पर जाएंगे पंढरपुर

Action will be taken against who give fake seeds to farmers
सीएम की दोटूक - किसानों को नकली बीज देने वालों की खैर नहीं, लॉकडाउन में थोड़ी ढील, आषाढ़ी एकादशी पर जाएंगे पंढरपुर
सीएम की दोटूक - किसानों को नकली बीज देने वालों की खैर नहीं, लॉकडाउन में थोड़ी ढील, आषाढ़ी एकादशी पर जाएंगे पंढरपुर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में किसानों को नकली बीज देने वालों के खिलाफ गंभीर मुकदमा दर्ज करके उन्हें सजा दिलाई जाएगी। साथ उनसे किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए वूसली की जाएगी। रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने भी किसानों को फंसाया है वह लोग कानून से बचकर नहीं निकल सकते। किसानों को फंसाने वालों को सजा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ जगहों के किसानों से नकली बीज दिए जाने की शिकायतें आई हैं। सरकार ने इसको गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने जिन बीजों की बुवाई की है वह अंकुरित नहीं हो पाया है। इससे किसानों के सामने दोबारा बुवाई का संकट है। किसानों को नकली बीज दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

Created On :   28 Jun 2020 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story