- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंदी का फायदा न उठाएं, समर्थनमूल्य...
मंदी का फायदा न उठाएं, समर्थनमूल्य से दूध का कम दाम देने पर होगी कार्रवाई - केदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशुसंवंर्धन व दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदी का दौर चल रहा है। इस दौर का लाभ उठाते हुए किसी संस्था ने समर्थनमूल्य से कम दाम पर किसानों से दूध लिया, तो संबंधित संस्था पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य का किसान पहले ही आर्थिक संकट में है और सरकार ने जो समर्थनमूल्य तय किया है, उस दाम पर ही सभी ने दूध खरीदी करना चााहिए।
सुनील केदार ने कहा कि समर्थनमूल्य से कम दाम पर दूध खरीदी करनेवाली निजी व सहकारी संस्थाओं पर आपदा प्रबंध कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला दूध उत्पादक संघ के पास शेष बचा दूध राज्य सरकार खरीदेगी।
महानंदा के माध्यम से राज्य में जरूरत के हिसाब से दूध उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है। एक भी किसान के पास दूध न बचे, इसकी जिम्मेदारी सरकार लेगी। दूध से पाउडर बनाने का कारखाना शुरू किया जाएगा। दूध उत्पादक किसानों से सरकार समर्थनमूल्य पर ही दूध खरीदी करेगी। सरकार दूध उत्पादक किसानों के साथ खड़ी है।
सुनील केदार ने कहा कि प्रोटीनयुक्त आहार से रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। दूध, अंडी, चिकन खाना चाहिए। चिकन खाने से कोरोना नहीं होता। स्वास्थ्य के लिए चिकन अच्छा है। इस बारे में कोई शंका होने पर पशुसंवर्धन आयुक्त सचिन्द्र प्रताप सिंह ( 9422885511),अतिरिक्त आयुक्त पशुसंवर्धन फरकाले (9423207070) व दुग्ध आयुक्त पोयाम (9881944159) से संपर्क करने का आह्वान किया।
Created On :   1 April 2020 2:36 PM IST