- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सार्वजनिक स्थल पर कचडा डालने पर...
सार्वजनिक स्थल पर कचडा डालने पर होगी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वच्छता सर्वेक्षण २०२२ की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं नगर भ्रमण के दौरान देखने में आ रहा है कि बहुत से स्थानों पर निर्माण व विध्वंस सामग्री का सडक किनारे ढेर लगा हुआ है उक्त स्थलों का चिन्हांकन कर हटवाये जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा चालानी कार्यवाही संपादित किये जाने हेतु एक चार सदस्यीय दल का गठन किया गया है। जिसमें मनीष मेहदेले अतिक्रमण प्रभारी, देवेन्द्र सिंह यादव मेट, रमेश कुमार गौतम मेट व सलमान खान भृत्य शामिल हैं। गठन संबधी आदेश मुख्य नगर पालिका पालिका अधिकारी ने जारी करते हुए उल्लेख किया गया है कि उक्त दल सायंकाल ०८ बजे से १०:३० तक नगर के व्यवसायिक क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानदारों को सडक पर कचडा न फेंकने की समझाईश देंगे तथा व्यवसायिक क्षेत्र की दुकानों से रात्रिकालीन कचडा संग्रहण हेतु कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। दल प्रतिदिन की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन सीएमओ को प्रस्तुत करेंगे।
Created On :   2 April 2022 11:24 AM IST