गृहमंत्री देशमुख बोले - होगी कार्रवाई, बवाल के बाद वारिस पठान ने लिया बयान वापस

Action will be taken on Waris Pathan - Home Minister Deshmukh
गृहमंत्री देशमुख बोले - होगी कार्रवाई, बवाल के बाद वारिस पठान ने लिया बयान वापस
गृहमंत्री देशमुख बोले - होगी कार्रवाई, बवाल के बाद वारिस पठान ने लिया बयान वापस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विवादित भाषण के मामले में एमआईएम नेता वारिस पठान पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश दिये हैं। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को संवाद माध्यम से चर्चा में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक वातावरण खराब करने के प्रयास करनेवालों पर नजर है। किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा। राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जवाबदारी सभी की है। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि नागरिकता को लेकर उठ रहे प्रश्नों से घबराने की आवश्यकता नहीं है। राज्य में किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी। सीएए, एनआरसी के बारे में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने जो भूमिका रही है वही भूमिका राकांपा, कांग्रेस व शिवसेना की है। महाराष्ट्र में तीनों दल की सरकार है। तीनों दल के नेता एकत्रित निर्णय लेंगे। निर्णय सर्वमान्य होगा। राज्य में सत्ता बदलने की संभावना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग स्वप्न देख रहे हैं लेकिन उनकी सरकार नहीं आनेवाली है। भाजपा ने मुंगेरीलाल के सपने नहीं देखना चाहिए। राज्य में महिला अत्याचार के मामलों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश के दिशा कानून की तरह राज्य में कानून बनाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि गड़चिरोली में नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विविध उपाययोजनाएं की जा रही है। लंबित प्रस्तावों व योजनाओं पर चर्चा की गई है। किसी भी मामले में विरोधियों को शहरी नक्सलवाद से जोड़ देना ठीक नहीं है।

तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं: पठान

उधर बवाल के बाद एमआईएम नेता ने यू-टर्न लिया। एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता-पूर्व विधायक वारिस पठान के विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद पठान शनिवार को मीडिया के सामने आए और अपने विवादित बोल को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने हिंदुओं के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। मेरे बयान तो गलत ढंग से पेश किया गया। पठान ने कहा कि यदि मेरी बातों से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं।शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक पठान ने कहा कि मुझे राष्ट्र विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है। पठान ने कहा कि मेरा बयान 100 करोड़ लोगों नहीं बल्कि भाजपा, संघ, बजरंग दल के 100 लोगों के खिलाफ था। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और इस देश से प्रेम करना वाला सच्चा नागरिक हूं। इस बीच महानगर के मुस्लिम बहुल इलाके नागपाडा में पठान के खिलाफ मुस्लिमों ने मोर्चा निकाला। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी पठान के खिलाफ मालाड व वडाला में मोर्चा निकाला।    
 

Created On :   23 Feb 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story