अभिनेता अरमान कोहली को नहीं मिली जमानत

Actor Armaan Kohli did not get bail
अभिनेता अरमान कोहली को नहीं मिली जमानत
ड्रग्स मामला अभिनेता अरमान कोहली को नहीं मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को ड्रग्स तस्करी से जुड़े कथित मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता अरमान कोहली के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने इसी मामले को दो आरोपी करीम धनानी व इमारन आंसारी को जमानत प्रदान कर दी है।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस मामले की जांच कर रही है। एनसीबी ने कोहली को 28 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया था। कोहली तब से जेल में है। इससे पहले एनसीबी ने कोहली के घर में छापेमारी की थी। इस दौरान एनसीबी को कोहली के घर से 1.2 ग्राम कोकीन मिली थी। एनसीबी ने जांच के दौरान कोहली का फोन भी जब्त किया था। फोन के जरिए कोहली द्वारा की गई चैट से एनसीबी को इस मामले से जुड़े कई सबूत मिले थे।    

इससे पहले कोहली को मुंबई कि विशेष अदालत ने अक्टूबर 2021 को जमानत देने से इनकार कर दिया था। निचली अदालत के आदेश को कोहली ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। न्यायमूर्ती नीतिन सांब्रे के सामने कोहली के जमानत आवेदन पर सुनवाई। इस दौरान कोहली के वकील ने दावा किया कि मेरे मुवक्किल के पास काफी कम मात्रा में मादक पदार्थ मिला है। जिसे रखने के लिए  अधिकतम एक साल की सजा का प्रावधान है। एनसीबी को मेरे मुवक्किल के ह्वाट्सएप चैट को नजरअंदाज करना चाहिए था।

वहीं एनसीबी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कोहली की जमानत का विरोध किया और कहा कि एनसीबी के पास कोहली की इस मामले में भूमिका को दर्शानेवाले ठोस सबूत हैं। इस तरह मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने कोहली के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। 

 

Created On :   20 Dec 2021 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story