- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेता दिलीप ताहिल का बेटा ड्रग्स...
अभिनेता दिलीप ताहिल का बेटा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने माने अभिनेता दिलीप ताहिल के बेटे ध्रुव ताहिल को मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पहले से गिरफ्तार ड्रग पेडलर के साथ उसके ह्वाट्सएप चैट एएनसी के हाथ लगे जिसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा। एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि 20 अप्रैल को बांद्रा युनिट ने मुजम्मिल शेख नाम के एक आरोपी को 35 ग्राम मेफेड्रान के साथ गिरफ्तार किया था। शेख के मोबाइल की छानबीन की गई तो उसमें ध्रुव के साथ की गई उसकी ह्वाट्सएप चैट सामने आई जिसमें दोनों ने ड्रग्स के सौदे को लेकर बातचीत की थी। शेख ने भी पूछताछ में ध्रुव को ड्रग्स सप्लाई करने की बात स्वीकार की। एएनसी की जांच में पता चला कि ध्रुव ने कई बार मुजम्मिल से ड्रग्स खरीदा है। इसके लिए ऑनलाइन भुगतान के भी सबूत मिले। ध्रुव के यस बैंक खाते से शेख के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में छह बार पैसे भेजे गए थे। सबूतों के आधार पर एएनसी ने ध्रुव को बुलाकर पूछताछ शुरू की तो वह जांच एजेंसी के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसे भी संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों साल 2019 से इस साल मार्च महीने तक लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। एएनसी आरोपी से ड्रग्स खरीदने वाले दूसरे लोगों की भी पहचान की कोशिश कर रही है।
Created On :   5 May 2021 9:31 PM IST